विदेश

खुशखबरी! भारत को एमटीसीआर में मिली एंट्री, अब चीन से लेगा एनएसजी का बदला

एनएसजी में भारत की एंट्री पर भले ही चीन रोड़ा बन रहा हो, लेकिन 34 देशों वाले मिसाइल टेक्नॉलोजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) में भारत को एंट्री मिल गई है। आपको बता दे, इस मिसाइल समूह में चीन को एंट्री नही मिली है।

खुशखबरी! भारत को एमटीसीआर में मिली एंट्री, अब चीन से लेगा एनएसजी का बदला
एमटीसीआर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, “हमने इस समूह की सदस्यता लिए पिछले साल आवेदन दिया था। प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सोमवार को फ्रांस, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग के राजदूतों की मौजूदगी में इस कल्ब में शामिल होने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर होंगे।”

गौरतलब है कि इस समूह में भारत की एंट्री के बाद भारत अमेरिका से कई खास प्रिडेटर ड्रोन्स भी खरीद सकेगा।

आपको बता दें, सन् 2004 में चीन ने इस समूह की सदस्तया लेनी चाही थी, लेकिन नॉर्थ कोरिया को मिसाइल तकनीक देने के आरोप में उसका आवेदन खारिज कर दिया गया था। अब जब भारत एमटीसीआर का सदस्य बन चुका है, तो भारत के पास भी यह पावर आ गई है कि वह एनएसजी का बदला चीन से एमटीसीआर में ले।

Back to top button