Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून ने दी दस्तक, बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में लोगों पर टूटी आफत
देश के कई राज्यों में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में तो लोगों पर आफत टूट पड़ी है। कई जगह भूस्खलन होने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के शिमला में बादल फटने की घटना भी सामने आई है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई जैसे बड़े शहरों में बारिश के बाद जलभराव भी देखने को मिला।
Weather Update: मध्यप्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है। बीते दिन देशभर में हुई बारिश से पांच राज्यों में 16 लोगों की जान गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बादल फटने की घटना हुई है। मंडी जिले में बाढ़ से 200 लोग फंस गए। मंडी-कुल्लू और चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ब्लॉक होने से सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं। वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बह गया है। CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है
Read more: E-Sprinto Amery: लॉन्च हो गया इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-स्प्रिंटों अमेरी
इन 25 राज्यों में भारी बारिश का अनुमानमौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल में आज और कल दो दिन भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बादल फटा
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस दौरान शिमला के रामपुर तहसील के सरपारा गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू में भारी बारिश से मौहल खड्ड में अचानक फ्लैश फ्लड आई जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
मंडी में हनोगी मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-3 बंद हुआ। जिससे पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अचानक बादल फटने के चलते बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मेंढर के हरनी नाले में अचानक बाढ़ आ गई है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश हो रही है। असम के नलबाड़ी जिले में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसके चलते लाखों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Significant rainfall (in Cm) since 0830 hours IST:-
Angul (Odisha)-15.0, Kathua (Jammu& Kashmir)-10, Baduat (Baghpath) and Dharmsala (Himachal Pradesh)-9, Sundargarh (Odisha)-8, Kota (East Rajasthan) and Simdega (Jharkhand)-7; Baudh (Odisha), Dhenkanal(Odisha) and Tehri-6;— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 25, 2023
मैदानी इलाकों में जमकर बरस रहे बादल
Read more: Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में मौसम ने ली फिर करवट, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार (25 जून) सुबह से बारिश हुई है। जिस वजह से जगह-जगह जलभराव भी हुआ। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरग्राम जिले में बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान अंबाला, करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और मोहाली के कई हिस्सों में बारिश हुई। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश हुई।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com