हॉट टॉपिक्स

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी कारवाई, 1 आरोपी गिरफ्तार एक फरार: Noida News

नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश की जारी है।

20 फुट गहरे टैंक में सिक्योरिटी गार्ड को जमकर पीटा, अस्पताल में हुई दर्दनाक मौत: Noida News

नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश की जारी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़ –

नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड धीरज की हत्या 14 दिसंबर को उसको पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अब उसी मामले मे ये खुलासा हुआ है कि धीरज ने एक आरोपी योगेंद्र की महिला रिश्तेदार के लिए कुछ अपशब्द कह दिए थे। इस बात का बदला लेने के लिए योगेंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है इसके अलावा घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।

Read more:- Earthquake in Nepal: नेपाल में आए भूकंप में 128 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

हाउसिंग सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की हत्या –

इस सुरक्षा गार्ड की पहचान मूल रूप से हरदोई जिले के निवासी धीरज (28) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोन द्वितीय सुनीति ने बताया कि धीरज यहां रोजा याकूबपुर में रहता था और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में काम करता था। बीते 14 दिसंबर को उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। धीरज को बृहस्पतिवार को उसके बड़े भाई ने बिसरख के एक सुनसान इलाके में घायल अवस्था में पड़ा देखा था। धीरज एक सुरक्षा गार्ड के रूप में भी काम करता था। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button