हॉट टॉपिक्स

DOG ATTACK: महिला ने शौच कराने से रोका, कुत्ते ने की ऐसी हालत

दिल्ली में स्वरुप नगर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने कुत्ते को अपने घर के सामने शौच करने से रोका तो नाराज़ शख्श ने कुत्ते को महिला के ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने महिला को 5 बार काटा जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई।

DOG ATTACK: कुत्ते की इस हरकत का वीडियो हुआ वायरल, काटने से महिला हुई घायल 


दिल्ली में स्वरुप नगर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने कुत्ते को अपने घर के सामने शौच करने से रोका तो नाराज़ शख्श ने कुत्ते को महिला के ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने महिला को 5 बार काटा जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। 

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में रहने वाली महिला रिया देवी पिछले कुछ दिनों से देख रही थी कि एक आदमी अपने कुत्ते को उसके घर के सामने शौच करा रहा है। शुक्रवार की सुबह उसने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फीड पर देखा कि वही बात फिर से हो रही है।

Read More: Deoria Crime: देवरिया नरसंहार में 21 लोग गिरफ्तार, एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी

इस पर वह घर से निकली और उस आदमी से ऐसा करने से रोका, जिस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। पुलिस के दर्ज शिकायत में रिया देवी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उसे डराने के लिए उस पर कुत्ता छोड़ दिया, जिसने उसके हाथ और पैर सहित शरीर में पांच बार काट लिया। इसके बाद पड़ोसियों ने किसी तरह उस महिला को कुत्ते के हमले से बचाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

रिया देवी कहती हैं, ‘मैं बहुत डरी हुई हूं और घर से बाहर नहीं निकल रही हूं। कुत्ते के इस तरह खुला घूमने से घूमने से सभी पड़ोसी भी डरे हुए हैं।’ वहीं उनके पति ने बताया कि उस व्यक्ति और उसके परिवार के लोग अक्सर ही दूसरों से लड़ते-झगड़ते रहते हैं। नाली जाम करने सहित कई दूसरों मुद्दों पर उनके बीच पहले भी बहस हो चुकी है। 

इस मामले में स्वरुप नगर के पुलिस थाने में कहा गया की इस मामले पर जाँच की जाएगी और कैमरे में वीडियो देख के FIR दर्ज़ की जाएगी। इससे पहले भी आपने कुत्ते के काटने के कई मामले सुने होंगे। ऐसे मामले आयदिन दर्ज़ किए जा रहे है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button