हॉट टॉपिक्स

Weather update: दिल्ली एनसीआर में अगले 5 दिनों तक बरसात होने की संभावना

दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों समेत मॉनसून ने देश का लगभग हर कोना कवर कर लिया है, यही वजह है कि देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है।

Weather update: जाने कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather update: दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों समेत मानसून ने देश का लगभग हर कोना कवर कर लिया है, यही वजह है कि देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है।

राजधानी दिल्ली में बीते मंगलवार को झमाझम बारिश हुई थी। वहीं, दोपहर होते-होते हल्की धूप निकली और लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ा। दिल्ली में कल पूरे दिन बादल छाए रहे और हवाएं चलती रही।

मौसम विभाग का ऐलान 

 मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में अगले 6 से 7 दिनों तक आकाश में काले बादल छाए रह सकते हैं और रह-रह कर बारिश होने की संभावना है। उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत की बात करें तो यहां 6 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन राज्यों में है बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट में कहा गया कि साउथ इंडियन स्टेट्स में अगले 3 दिनों से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को लिए केरल के 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कॉलम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Read more: Delicious Recipes for Guests: बारिश के मौसम में मेहमानों को पड़ोसें ऐसी जायकेदार रेसिपी, स्वाद ऐसा की कोई भूल नहीं पाएगा

वही, दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब में 8 जुलाई तक बारिश की संभावना है। जबकि उत्तराखंड में अगले 5 दिनों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही राजस्थान में भी 6 से 8 जुलाई तक बारी की संभावना बनी है।

हरियाणा और पंजाब में हो सकती है बारिश

वहीं, कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। आईएमडी ने राज्य के 6 जिलों (दक्षिण कन्नड, चिकमंगलूर, शिमोगा, बेल्लारी, उत्तर कन्नड़ और बेलगाम) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तटीय राज्यों की बात करें तो गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button