मनोरंजन

Esha deol ने पिता धर्मेंद्र के ‘किसिंग’ सीन पर दिया अपना रिएक्शन, कहा ‘हम भी हैरान थे

फिल्म 'एक दुआ' की नेशनल अवॉर्ड विजेता एशा देओल ने अपने पिता की फ़िल्म में शबाना आज़मी के साथ हुए 'किसिंग' सीन पर अपनी भावनाओं को साझा किया।

नेशनल अवॉर्ड विजेता एशा देओल ने पिता धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर खुलकर बातचीत की


एशा देओल ने पिता धर्मेंद्र के ‘किसिंग’ सीन पर अपने रिएक्शन दिए: वो इन दिनों खुश हैं क्योंकि उनकी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला। उनके भाई, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है, जिससे वो बहुत खुश हैं।

कुछ दिन पहले, धर्मेंद्र ने रॉकी और रॉनी की सफलता को मनाया। फिल्म में उनके और शबाना आज़मी के ‘किसिंग’ सीन के बारे में भी बहुत चर्चा हुई थी। इस पर एशा ने अपनी राय दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

एशा देओल को नेशनल अवॉर्ड मिला

एशा देओल की फिल्म ‘एक दुआ’ ने इस साल नेशनल अवॉर्ड जीता है। उन्होंने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन भी किया। उन्होंने फिल्मी जगत में इस सुखद पल को मनाया।

Read more: Sunny Deol Bungalow Auction: जुहू स्थित सनी देओल के बंगले की नहीं होगी नीलामी, 24 घंटे के अंदर बैंक ने वापस लिया नोटिस

पिता की फिल्म ने किया भावुक

एशा देओल ने बताया कि उनके पिता की फिल्म ‘रॉकी और रानी’ की प्रेम कहानी ने उन्हें भावुक किया। उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत भावनात्मक थी और अपने पापा को उस रूप में देखकर उनकी आँखों में आंसू आ गए। उनके लिए अपने पिता को उनकी प्रेम कहानी में देखना कठिन था।

‘किसिंग’ सीन पर हंसी छूटी

एशा देओल को फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आज़मी के ‘किसिंग’ सीन के बारे में पूछा गया। उनकी इस पर हंसी छूट गई। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र का यह सीन उनके लिए भी एक सरप्राइज था, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “हमें इसके बारे में बिल्कुल नहीं पता था। वो हमारे लिए भी एक सरप्राइज थे, लेकिन दोनों बहुत ही प्यारे लगे। यद्यपि, वे प्रोफेशनल अभिनेता हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

 

‘एक दुआ’

फिल्म ‘एक दुआ’ एक शॉर्ट फिल्म है जो 2001 में आई थी, जिसे राज कमल बनर्जी ने डायरेक्ट किया था। इसमें एशा देओल के साथ अनिरुद्ध जोशी और अरुशिका डे अहम भी थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button