बॉलीवुड

Sunny Deol Bungalow Auction: जुहू स्थित सनी देओल के बंगले की नहीं होगी नीलामी, 24 घंटे के अंदर बैंक ने वापस लिया नोटिस

बैंक की तरफ से कहा गया था कि सनी देओल ने अपने जुहू वाले बंगले के ऊपर लगभग 56 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे वो वापस नहीं कर पाए। जिसके बाद बैंक ने नोटिस जारी किया था कि अब उनके बंगले की नीलामी होगी।

Sunny Deol Bungalow Auction: बैंक ने तकनीकी कारणों से वापिस लिया ऑक्शन का नोटिस, सनी इस बंगले से चलाते हैं अपना ऑफिस


बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म कमाई के मामले में तबाही मचा रही है। इसी बीच बीते रोज सनी देओल के लिए बुरी खबर सामने आई। दरअसल, जुहू में मौजूद उनके बंगले की नीलामी के संदर्भ में बैंक ऑफ बड़ौदा ने उन्हें एक नोटिस जारी किया था। कहा गया था कि 25 सितंबर को उनका ये बंगला नीलाम होगा।  हालांकि अब बैंक ने इसपर रोक लगा दी है।

Read More: Gadar 2 Review: सिनेमाघरों में सनी देओल की गूंजी दहाड़, एक बार फिर तारा सिंह ने मचाया गदर

Sunny Deol Bungalow Auction: बैंक की तरफ से कहा गया था कि सनी देओल ने अपने जुहू वाले बंगले के ऊपर लगभग 56 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे वो वापस नहीं कर पाए। जिसके बाद बैंक ने नोटिस जारी किया था कि अब उनके बंगले की नीलामी होगी। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही बैंक ने अपना फैसला बदल दिया है और नीलामी पर रोक लगा दी गई है।

बैंक ने तकनीकी कारणों से वापिस लिया ऑक्शन का नोटिस

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बयान में कहा, “अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के संबंध में निकाला गया ई-नीलामी नोटिस के कोरिगेंडम को तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है।” बैंक ने अपने वापस लिए विज्ञापन में कहा था कि ‘सनी विला’ के नाम से मशहूर जुहू की प्रॉपर्टी की नीलामी 51.43 करोड़ रुपये से शुरू होगी।

सनी देओल के पिता धर्मेंद्र संपत्ति के निजी गारंटर

सनी साउंड्स देओल्स के स्वामित्व वाली कंपनी है और यह लोन के लिए कॉर्पोरेट गारंटर है।  वहीं, सनी देओल के पिता धर्मेंद्र निजी गारंटर हैं। रविवार को नोटिस में कहा गया है कि सरफेसी अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत नीलामी को रोकने के लिए देओल परिवार अभी भी बैंक के साथ अपने बकाया लोन का निपटान कर सकता है।

Read More: Gadar 2 : सनी देओल ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड,Gadar 2 सहित इन फिल्मों ने चंद दिनों में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

रिकॉर्डिंग और डबिंग स्टूडियो है सनी विला

बता दें कि ‘सनी विला’ एक बंगला कम और रिकॉर्डिंग और डबिंग स्टूडियो ज्यादा है। इसमें सनी देओल का एक ऑफिस भी है। इसे सनी सुपर साउंड के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें बॉलीवुड फिल्मों की डबिंग और स्क्रीनिंग सालों से होती आ रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button