दिल्ली

FIR On Brijbhushan Singh: महिला पहलवान ने लगाए गभीर आरोप, बृजभूषण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ा समेत इतने मामले हैं दर्ज

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली एक महिला पहलवान की FIR डिटेल्स सामने आई हैं।

FIR On Brijbhushan Singh: नाबालिक रेसलर डिप्रेशन में, पिता बोले सदमे के बाद कैसे करेगी दंगल

FIR On Brijbhushan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों के मुताबिक उन्होंने महिला पहलवान को कस कर पकड़ लिया था। उन्होंने तस्वीर खिंचवाने का नाटक किया और अपनी ओर खींच लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने महिला के कंधे को जोर से दबाया और फिर जानबूझकर उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ।

एक FIR में महिला पहलवान ने कहा है कि बृजभूषण से उसने उसका पीछा न करने के लिए टोका था। एफआईआर के मुताबिक वह महिला पहलवान को गलत तरीके से छू रहे थे। बहाना तलाशकर उसकी छाती के ऊपर हाथ रख रहे थे और छाती से लेकर पीठ तक हाथ फेर रहे थे। ऐसे कई संगीन आरोप  कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर लगाए गए हैं।

IPC की कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?

महिला पहलवानों की दोनों FIR में IPC की धारा 354, 354 (A), 354 (D) और धारा 34 के तहत आरोप लगाए गए हैं। धारा 354 महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर किए गए हमले या आपराधिक प्रयोग करने पर लागू होती है। 354 (ए) धारा, यौन उत्पीड़न से संबंधित है। 354(डी) पीछा करने पर लगाई जाती है। इन मामलों में 1 से 3 साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है। पहली प्राथमिकी में 6 पहलवानों के आरोप शामिल हैं। वहीं इसमें WFI सचिव विनोद तोमर का भी जिक्र किया गया है।

पॉक्सो मामले में 5 साल की जेल

दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है। यह पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत है जिसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है। एफआईआर में जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुईं।

Read more: Wrestlers protest : पहलवानों का धरना हुआ खत्म, जानें अब तक की बड़ी अपडेट्स

नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर क्या लगाए हैं आरोप?

WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर एक महिला नाबालिग पहलवान ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उसे जबरन पकड़ा था और तस्वीर के बहाने बैड टच किया था। उनके शरीर को बार-बार गलत तरीके से छू रहे थे। लड़की ने मना किया, तब भी उसके साथ बदसलूकी की गई।

6 बालिक महिला रेसलर की शिकायत के अनुसार-

1. जब मैं चटाई पर लेटी हुई थी, आरोपी ( बृजभूषण सिंह) मेरे पास आया, मेरे कोच उस वक्त नहीं थे, मेरी अनुमति के बिना मेरी टी-शर्ट खींची, अपना हाथ मेरे ऊपर रख दिया छाती पर और मेरी सांस   की जांच के बहाने इसे मेरे पेट के नीचे सरका दिया। फेडरेशन के ऑफिस में मैं अपने भाई के साथ   थी। मुझे बुलाया और भाई को रुकने को कहा गया। फिर कमरे में अपनी तरफ खींचा जबरदस्ती की।

Read more: Wrestlers Protest: खेल मंत्री ने कहा- पहलवानों के साथ होगा न्याय, करे थोड़ा इंतजार

2. होटल में रात के खाने के दौरान मुझे अपनी मेज पर बुलाया, मुझे टच किया, छाती से पेट तक   छुआ। रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में बिना मेरी इजाजत के मेरे कुटनो, कंधों और हथेली को छुआ।  अपने पैर से मेरे पैर को भी टच किया गया। मेरी सांसों के पैटर्न को समझने के बहाने से छाती से   पेट तक टच किया गया।

3. माता-पिता से ये बात नहीं कहने को कहा- मुझे गले लगाया, मुझे रिश्वत देने की बात कही।

4. सांस की जांच करने के बहाने नाभि पर हाथ रख दिया।

5. मैं लाइन में सबसे पीछे थी, तभी गलत तरीके से छुआ, मैंने जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे   को पकड़ लिया।

6. तस्वीर के बहाने कंधे पर हाथ रखा, मैंने विरोध किया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button