दिल्ली

Delhi Crime – कहासुनी और फिर चक्कू से सिर पर हमला

पूर्वी दिल्ली के टेल्को फ्लाईओवर पर दो व्यक्तियों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति हुआ घायल, च्क्कू से किया गया था सिर पर जानलेवा हमला।समय पर पँहुची पुलिस ने विवाद को संभाला और आरोपी को हिरासत में लिया।

 Delhi crime- टेल्को फ्लाईओवर के पास नारियल काटने वाले चक्कू से शख्स पर हुआ जानलेवा हमला


Delhi crime- बीते शुक्रवार को पेट्रोलिंग करती पीसीआर वैन में तैनात पुलिसवालों ने सही मौके पर दिल्ली में एक शख्स को मरने से बचा लिया। खबर है कि किसी आम बात पर तिलमिलाया हुआ एक शख्स नारियल काटने वाले चक्कू से दूसरे शख्श  पर हमला करने जा रहा था। इतफ़ाक़ ये रहा कि उसी समय वहां से गुजर रही पीसीआर की एक गाडी में तैनात पुलिसवाले समय पर वहाँ आते हैं और आरोपी को काबू कर लेते हैं । घटना के बाद पटपरगंज इंडस्ट्रियल एरिया की पुलिस ने घायल व्यक्ति का ब्यान दर्ज कर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में आरोपी को गिरफ्त में लिया है।

घटना में  48 वर्षिय अनिल सिंह  ने बताया कि वह गाजीपुर का निवासी है और पेशे से मजदुर है। पीड़ित गाजीपुर मंडी से आने वाले रिक्से और रेहड़ियों में धक्का लगाकर टेल्को पॉइंट फ्लाईओवर पार करवाने का काम करते हैं। जिसके बदले में उसे कुछ रुपये अपनी जीविका के लिए  मिल जाते हैं। पीड़ित शुक्रवार की सुबह करीब 8 :30  बजे टेल्को फ्लाईओवर के शुरुआती छोर पर खड़ा था। तभी वहां प्रभु नाम का एक अन्य शख्स जो कि अनिल के साथ ही काम करता था, आकर खड़ा हो जाता है। पीड़ित अनिल ने बताया कि एक दो दिन पहले भी दोनों का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। अनिल का आरोप है कि प्रभु ने शुक्रवार को फिर से गाली गलोच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने अपने पास रखे, नारियल काटने वाले चक्कू से अनिल के सिर पर हमला किया।

 Read more: Delhi: वेब सीरीज देख आया नकली नोट छापने का आईडिया, पुलिस ने यूं किया भंडाफोड़

विवाद बढ़ने पर बौखलाया प्रभु अनिल के पेट में चक्कू मारने ही वाला था, कि तभी पीसीआर की गाडी घटनास्थल पर समय से पँहुची और अनहोनी होने से बच गई।  फिलाहल पीड़ित को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर आरोपी को भी बिना किसी देरी के सलाखों के पीछे पँहुचा दिया गया है।बता दें कि मसला दरसल रिक्शे में धक्का कौन लगाएगा ये तय करना था। जिसको लेकर प्रभु चिढ़ा हुआ था और इस जिद पर अड़ा था कि अब जो भी रिक्शा आएगा उस पर मैं धक्का लगाऊंगा और पैसे भी मै ही लूंगा। वहीं दूसरी और अनिल का कहना था कि  रिक्शा वाला जिसे धक्का लगाने को कहेगा वो ही धक्का लगाएगा।  इसी बात पर बौखलाए आरोपी ने अपना आपा खो दिया और चक्कू से हमला करने का प्रयास किया ।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button