अजहर का पहला पार्टी सॉन्ग ‘ओए..ओए’ हुआ रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म अजहर का नया गाना रिलीज किया गया है, जिसके बोल हैं… “ओए ओए”। यह फिल्म का पहला पार्टी सॉन्ग है, जिसमें नरगिस अपने ठुमको से जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें, नरगिस फाखरी इस फिल्म में अजहर की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभा रही हैं।
इससे पहले फिल्म के दो गाने जारी किए गए हैं, जो दोनो ही रोमांटिक सॉन्ग है। एक ‘बोल दो ना जरा’ नरगिस फाखरी पर फिल्माया गया है, तो दूसरा ‘इतनी-सी बात’ प्राची देसाई पर फिल्माया गया है।
अजहर फिल्म भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर आधारित है।