विदेश

भारत ने लिया चीन से मसूद मुद्दे पर बदला!

भारत-चीन का रिश्ता लगातार बिगड़ता जा रहा है। जी हां, भारत ने अब चीन के ऐसे नेता को वीजा दिया है, जिसे चीन आतंकी मानता है, जिसका नाम है डोल्कन ईसा। डोल्कन ईसा वर्ल्ड उइगर कांग्रेस के लीडर है।

koreanhln_gdb.voanews.com2659787d-326b-4f3b-a27a-c32d6b8896f4_cx0_cy4_cw0_w800_h450-f898ed80e1797c0c94ee487a086b19e5eba1e961-726x400

Source

बताया जा रहा है कि भारत का यह फैसला मसूद अजहर को यूएन से आंतकी घोषित करवाने में चीन के रोड़ा अटकाने के बदले लिया गया है।

चीन ने भारत के इस कदम पर चिंता जताते हुए कहा है कि ईसा उक आतंकवादी है और उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉनर्र नोटिस जारी है। इसलिए सभी देशों की जिम्मेदारी है कि उसे कानून के हवाले किया जाए। डोलकुन ईसा जर्मनी में रहते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button