मनोरंजन

Rakhi Sawant Love Jihad : राखी ने लगाए लव-जिहाद के आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Rakhi Sawant Love Jihad : क्या एक बार फिर मिला राखी को अपनी शादी में धोखा ? आदिल ने किया निकाह से इनकार


Highlights

  • अपनी शादी को लेकर राखी सावंत ने अपनी इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उन्हें शादी के जोड़े में आदिल को जयमाला पहनाते देखा जा सकता है।
  • खबरों की मानें तो आदिल ने शादी से इंकार कर दिया है।
  • एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने आदिल से अपने निकाह और धोखे की बात कही है।
  •  राखी कहती हैं कि उन्हें अब लव जिहाद का डर सता रहा है।

Rakhi Sawant Love Jihad : राखी सावंत खबरों में अपने किसी – न – किसी बात से बनी ही रहती हैं। एक बार फिर राखी सावंत सुर्खियों में हैं और राखी के साथ सुर्खियों में है उनकी दूसरी शादी। खबरों की मानें तो राखी ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपनी शादी को लेकर राखी सावंत ने अपनी इंस्टाग्राम पर भी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उन्हें शादी के जोड़े में आदिल को जयमाला पहनाते देखा जा सकता है।

Read More- Big Incidents of Bihar 2022: अग्निपथ योजना से लेकर महागठबंधन के उठापटक तक, बिहार में इन खबरों ने बंटोरी 2022 में सुर्खियां

 लेकिन यहां सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि आदिल ने शादी से इंकार कर दिया है। कहा ये जा रहा है कि आदिल ने ये कहा है कि उनकी कोई शादी नहीं हुई है।

ये सुनने में चौंकाने वाला और लगता है जब राखी आदिल से 7 महीने पहले शादी की बात करती नजर आती हैं। उन्होंने कहा है कि आदिल ने उनपर शादी को एक साल तक छुपाने का दबाव बना कर रखा था। राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने निकाह के साथ-साथ कोर्ट मैरिज भी की थी। लेकिन, अब तक ये बात सभी से छुपा रखी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

लेकिनअब राखी का कहना है कि आदिल उनसे बात नहीं कर रहे हैं। जी हांएक इंटरव्यू में राखी सावंत ने आदिल से अपने निकाह और धोखे की बात कही है। राखी कहते हैं कि उन्हें अब लव जिहाद का डर सता रहा है। राखी उस इंटर्व्यू में आदिल के परिवार पर भी आरोप लगाती नज़र आईं। उन्होंने कहा है कि आदिल का परिवार आदिल पर बहुत दबाव बना रहा हैजिसके चलते वह उनसे बात नहीं कर रहा। राखी ने आदिल पर किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में होने की बात भी कही है।

Read More- Bihar Sterilization Case: बिहार में महिलाओं के साथ बर्बरता, बिना एनेस्थीसिया के कर दी गई नसबंदी।

राखी सावंत का कहना है किआदिल ने उन्हें धोखा दिया है। राखी ये भी कहती नज़र आईं कि आदिल का किसी और के साथ अफेयर हैजबकि उन्होंने उनके साथ निकाह किया है। वह निकाह के बाद भी किसी और के साथ हैं। राखी कह रही हैं कि यही वजह है कि शादी के 7 महीने बाद उन्होंने अपनी शादी दुनिया के आदिल की इसी हरकत को देखने के बाद राखी ने सबके सामने अपनी शादी का सच रखा है। राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपना नाम भी बदल लिया था। उन्होंने अपना नाम फातिमा रखा है। दूसरी तरफ आदिल ने निकाह की खबरों से इनकार किया है। आदिल का कहना है कि उन्होंने और राखी ने शादी नहीं की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

राखी ने अब आदिल के साथ अपनी शादी को लेकर लव-जिहाद की ओर इशारा किया है। इंटरव्यू में राखी ने कहा किउन्हें डर लग रहा है कि कहीं उनके साथ भी वही ना हो जाएजो आजकल हर तरफ हो रहा है।

आपको बता दें इससे पहले राखी सावंत रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में थीं। राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी दुल्हन बने तस्वीरें साझा कीलेकिन लंबे समय तक अपने पति के नाम पर पर्दा डाले रखा था। इसके बाद बिग बॉस में एंट्री के साथ रितेश के चेहरे से पर्दा भी उठ गया। लेकिनजैसे ही दोनों शो के बाहर आएदोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button