हॉट टॉपिक्स

Elon Musk Twitter Memes: एलॉन मस्क का हुआ ट्वीटर , देखिए कौन – कौन से मीम हो रहें हैं वायरल

Elon Musk Twitter Memes: कंगना से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक शामिल हैं वायरल मीम्स में, एक बार नज़र डालिए

Highlights –

. एलॉन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है।

. एलॉन मस्क ने 44 अरब डॉलर यानी 3368 अरब रुपए निवेश कर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपने नाम कर लिया।

Elon Musk Twitter Memes: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। सोमवार को एलॉन मस्क ने 44 अरब डॉलर यानी 3368 अरब रुपए निवेश कर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि अप्रैल माह के शुरुआत में ही एलॉन मस्क ट्वीटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे।

एलॉन मस्क के इस कदम से नेटिजन्स मीम्स – पर – मीम्स शेयर कर रहे हैं। सब अपनी दिल की बात मीम्स के जरिए बयां कर रहे हैं हैं। कोई मीम्स के माध्यम से जोक्स मार रहा है तो कोई अपने मन की भड़ास निकाल रहा है।

आइये आपको भी इन वायरल मीम्स का ज़ायका चखवाते हैं।

शुरुआत एलॉन मस्क के ट्वीट से करते हैं।

इसी साल भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बनें हैं।उन्हें लेकर भी मीम्स वायरल हो रहे हैं। एक नज़र डालिए।

 

डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर बैन हैं। नेटिज़न्स डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी ट्वीटर पर मीम्स शेयर कर रहे हैं। इन मीम्स को देखकर यह पता लगाया जा रहा है कि लोग किस तरह एलॉन मस्क के इस कदम को सेलीब्रेट कर रहें है।

 

आपको याद होगा अक्षय – कैटरीना को वो गाना जो आजकल इंस्टाग्राम रील्स में बड़े सुनाए जा रहें हैं। देखिए कैसे नेटिज़न्स इस गाने पर एलॉन मस्क का मीम बना रहे हैं।

बॉलीवुड की क्वीन कही जानी वाली कंगना रनौत का ट्वीटर कंट्रोवर्सी तो आपको याद ही होगा। कंगना को किसी – न – किसी टॉपिक को लेकर अधिकतर ट्विटर पर अपनी राय रखते देखा जाता रहा है। लेकिन इसी साल ट्विटर ने कंगना का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। यहाँ देखिए कैसे लोगों ने कंगना और ट्वीटर के रिश्ते को मीम में सजा कर परोसा है।

Read More- PCOD and PCOS: जाने क्या होता है पीसीओडी और पीसीओएस और क्या प्रभाव पड़ता है इसका प्रेगनेंसी पर

आपको बता दें कि जिस तरह से एलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदते ही फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात करी है ऐसे में माना यह जा रहा है कि जितने भी सस्पेंड अकाउंट्स हैं हो सकता है कि वो वापस से रिन्यू हो जाएं जिसमें एक अकाउंट कंगना का भी है।

 

अमेरिकन पॉडकास्ट The Fresh from Insider के होस्ट और प्रोड्यूसर डेव स्मिथ का 2017 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में डेव ऐलॉन मस्क से ट्वीटर को खरीदने की बात कर रहें हैं। आप भी उस ट्वीट पर एक बार नजर डालिए।

फिर हेरा फेरी के डायलॉग तो वैसे भी मीम की तरह बहुत वायरल होते रहते हैं। इस बार भी नेटिज़न्स फिर हेरा फेरी के मीम शेयर कर रहें हैं।

कुछ और मीम्स जो तेजी से वायरल हो रहें हैं।

Read More- Covid-19: इन राज्यों में बिना मास्क के घर से निकले तो भरना पड़ेगा जुर्माना! कोरोना के नए मामलों से अब तक हुई 30 मौतें

https://twitter.com/boohiragoto/status/1518690756646805504?s=20&t=tenD6jMD_Jt-eaKe7nkZsg

ट्वीटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर यह कहा कि वो फ्री स्पीच के समर्थक हैं और उन्होंने ट्वीटर में निवेश इसलिए किया ताकि वो दुनियाभर में सभी को एक मंच दे सकें जो अपनी बात रखना चाहता हो। इसके साथ ही उन्होंने बड़े बदलाव के संकेत भी दिए हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button