मनोरंजन

Parastree: इंटरनेट पर छाया इंडो-नेपाली फिल्म ‘परस्त्री’ का ट्रेलर, 30 जून को रिलीज़ होगी ये फिल्म

भारत और नेपाल की साझा तौर पर बनी फिल्म'परस्त्री' 30 जून को होगी रिलीज।

Parastree: ट्रेलर ने मचाया धमाल, 500 सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Parastree Indo-Nepali Film-इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने पर दिल्ली में 26 जून को Press Conference किया गया था। जिसमे इस फिल्म के लीड एक्टरों ने भाग लिया।यह Press Conference दिल्ली के PVR Plaza CP (Connaught Place)में हुआ।

फिल्म ‘परस्त्री’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को हिंदी और नेपाली दोनों भाषाओं में बनाया  गया है। फिल्म 30 जून, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के लेखक है दीपेंद्र के खनाल और फिल्म के निर्देशक  है सूरज पाण्डेय । ‘परस्त्री’ फिल्म में भारत और नेपाल दोनों फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने काम किया हैं। इस फिल्म में शिल्पा मास्के, कोशिश छेत्री और गौरव बिष्ट महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

Read more:- Manisha Rani: घर से भागने से लेकर वेट्रेस के रूप में काम करने तक, यहाँ जाने मनीषा रानी की अनसुनी कहानी

प्रेस कॉन्फ्रेंस-26 जून दिल्ली के PVR Plaza CP में हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी लीड एक्टर शिल्पा मास्के,कोशिश छेत्री,और गौरव बिष्ट ,शर्मिला पांडे शामिल थे।एक्टरो नें आए हुए सभी पत्रकारों से बातचीत की और इस फिल्म से जुड़े अपने-अपने अनुभवों को शेयर किया। शिल्पा ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया।

‘परस्त्री’ फिल्म की कहानी-

इरोटिक फिल्म ‘परस्त्री’ में पति-पत्नी के विवाह के बाद के  संबंध और उससे पैदा होने वाली तमाम तरह की दिक्कत, रिश्ते में मिलने वाले धोखे से लेकर ख़ून-ख़राबे तक की दास्तां को बड़े ही रोमांचक ढंग से पेश किया गया है। इस फिल्म में मृत देहों के प्रति लोगों के आकर्षण को भी अनूठे ढंग से पेश किया गया है।

Read more:- Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के बेटे की हुई प्रीमेच्योर

दमदार होगा म्यूजिक- फिल्म का संगीत केके ब्रदर्स ने दिया है जबकि फिल्म के विभिन्न गानों को कुणाल गांजावाला, अमित मिश्रा और सोनल प्रधान ने अपनी-अपनी खूबसूरत आवाजों से गाया है। फिल्म के संगीत को B4U म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

नेपाल में हुई शूटिंग- इस फिल्म को 500 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और अगर सिर्फ़ भारत की बात की जाए तो यहां पर लगभग 350 सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म की पूरी शूटिंग नेपाल के खूबसूरत इलाकों में की गई है। फिल्म के मेकर्स का कहना है कि ‘परस्त्री’ भले ही एक इरोटिक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, लेकिन यह फिल्म समाज में भिन्न-भिन्न तरह के अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक बनाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं  info@oneworldnews.com

Back to top button