विदेश

विमान में मानव तस्करी के होने का अंदेशा, 303 भारतीयों वाला चार्टर्ड विमान को फ्रांस ने रोका: Human Trafficking

फ्रांस ने 303 भारतीयों को लेकर निकारागुआ जा रहा एक चार्टर्ड विमान रोक लिया है और यात्रा की स्थितियों एवं उद्देश्यों की जांच शुरू कर दी है। जांच करने वाली टीम का कहना है विमान के जरिये मानव तस्करी का अंदेशा लगाया गया है।

विमान से दो लोगों को किया गिरफ्तार,भारतीय विदेश मंत्रालय ने नहीं की है कोई प्रतिक्रिया व्यक्त : Human Trafficking

फ्रांस ने 303 भारतीयों को लेकर निकारागुआ जा रहा एक चार्टर्ड विमान रोक लिया है और यात्रा की स्थितियों एवं उद्देश्यों की जांच शुरू कर दी है। जांच करने वाली टीम का कहना है विमान के जरिये मानव तस्करी का अंदेशा लगाया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

Read More: Women Empowerment: कैसे ऊषा श्रीवास्तव बनी सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा, 72 साल की उम्र में शुरू किया अपना व्यवसाय

विमान रोमानिया की चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस का –

यह विमान  दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) से रवाना हुआ था और तकनीकी ठहराव यानी ईंधन भरने के लिए गुरुवार दोपहर वैट्री एयरपोर्ट पर उतरा गया था। यह विमान (ए-340) रोमानिया की चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस का है। यह एयरपोर्ट पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और ज्यादातर सस्ती विमान सेवाओं के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट की घेरे बंदी कर दिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात में ही काम करते हैं। विमान यात्रियों को पहले विमान में ही रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके कार्यालय ने बताया कि विमान यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए वैट्री एयरपोर्ट पर रिसेप्शन हाल को अलग-अलग बिस्तरों वाले एक प्रतीक्षा क्षेत्र में बदल दिया गया है। एयरलाइंस ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने पूछताछ के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही विमान यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button