विदेश

Maryland Mass Shooting: अमेरिका के मैरीलैंड में अंधाधुंध गोलीबारी, तीन लोगों की मौत, सात घायल

अमेरिका के मैरीलैंड में अंधाधुंध फायरिंग की गई है, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना मैरीलैंड के एनोपोलिस में हुई है।

SW2QMaryland Mass Shooting: पिछले साल भी मैरीलैंड में हुई थी गोलीबारी की घटना 

Maryland Mass Shooting: अमेरिका के मैरीलैंड में हुई फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। अमेरिका के मैरीलैंड शहर की राजधानी में एक मकान में बीते रविवार को अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। इस घटना में 3 लोगों की मौत तथा 7 लोग घायल हो गए है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, मैरीलैंड के पुलिस प्रमुख एड जैक्सन ने समाचार पत्र ‘द बाल्टीमोर सन’ को बताया कि कई लोगों को गोली लगी, जिसमें से तीन व्यक्ति की मौत हो गई है।

मृतकों की उम्र 20 से 50 साल के बीच

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बहुत सारे सबूत जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गोलीकांड में मारे गए लोगों की उम्र 20 से 50 साल के बीच है। इससे पहले घटना में एक शख्स के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर आई थी। घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। पुलिस की ओर से बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और डरने की कोई बात नहीं है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार

पुलिस विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं और उनमें से एक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। विज्ञप्ति में घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और डरने की कोई बात नहीं है।

Read more: PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को ले कर पेंटागन अधिकारियों का बड़ा बयान

पहले भी हो चुकी है मैरीलैंड में गोलीबारी

आपको बता दें कि मैरीलैंड में मास शूटिंग का यह कोई पहला वाक्य नहीं है। इससे पहले साल 2018 में भी मैरीलैंड के एनापोलिस में गोलीबारी की घटना हो चुकी है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। यह गोलीबारी एक मीडिया हाउस के ऑफिस में हुई थी और आरोपी की कई स्थानीय अखबारों का चलाने वाले कैपिटल गैजेट से काफी समय से नाराजगी चल रही थी। इसी नाराजगी में आरोपी ने कैपिटल गैजेट के कार्यालय पहुंचकर गोलीबारी कर दी थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button