लाइफस्टाइल

Garlic Peel Usage: बेकार समझकर न फेंके लहसुन के छिलके, बालों के साथ-साथ चेहरे के लिए भी है फायदेमंद

Garlic Peel Usage: लहसुन का छिलका एंटी वायरल, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। इन छिलकों को सब्जियों और सूप में मिलाकर पकाया जा सकता है जिससे भोजन की न्यूट्रीशनल वैल्यू बढ़ जाती है।

Garlic Peel Usage: लहसुन के छिलकों के ये है गजब के फायदे, आप भी फॉलो करें ये टिप्स

खाने में लहसुन का इस्तेमाल ज्यादातर सभी घरों में होता है। इसका काम सब्जियों व और अन्य चीजों के लिए किया जाता है। यह सिर्फ खाने को स्वादिष्ट ही नहीं बनाता है, बल्कि यह हेल्‍थ के साथ-साथ बालों और त्‍वचा को भी कई तरह के फायदे पहुंचाता है। रोजाना लहसुन की एक कली खाने से शरीर स्वस्थ रहता है। हालांकि लहसुन को छीलने के बाद इसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक दिया जाता है। लेकिन इसके छिलके का इस्तेमाल आप सुंदरता को निखारने में भी कर सकते हैं। लहसुन की तरह इसके छिलकों में भी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लहसुन के छिलकों के फायदे Garlic Peel Usage

लहसुन का छिलका एंटी वायरल, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। इन छिलकों को सब्जियों और सूप में मिलाकर पकाया जा सकता है जिससे भोजन की न्यूट्रीशनल वैल्यू बढ़ जाती है।

Read More:- Heatstroke Home Remedies: गर्मियों में लू लगने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

खुजली करे दूर Garlic Peel Usage

लहसुन के छिलकों में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती है तो ये हमारी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी हो जाते हैं, इसलिए ये खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको लहसुन और इसके छिलके वाले पानी को एफेक्टेड एरियाज में लगाना है। ये पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है।

डैंड्रफ की समस्‍या से दिलाए राहत Garlic Peel Usage

अगर लहसुन के छिलकों का इस्‍तेमाल पानी में उबालकर बालों में किया जाए तो इससे बालों से जुड़ी समस्‍याएं दूर होती हैं। इसके अलावा लहसुन के छिलकों को पीसकर इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से बाल शाइनी बनते हैं। अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्‍या है तो इसके छिलकों को पीसकर इसमें नींबू मिलाएं और बालों की जड़ों में इससे मसाज करें।

अस्थमा मरीजों के लिए फायदेमंद Garlic Peel Usage

अगर आपको अस्थमा की परेशानी है तो लहसुन के छिलकों को पहले अच्छी तरह पीस लें और फिर शहद में मिलाकर सुबह शाम इसका सेवन करें। इससे बीमारी से राहत मिलने लगेगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पैरों की सूजन से दिलाए राहत Garlic Peel Usage

कुछ लोग पैरों की सूजन से बहुत ज्‍यादा परेशान रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए लहसुन के छिलके बहुत अच्‍छा इलाज साबित हो सकते हैं। अगर लहसुन के छिलकों वाले उबले हुए पानी में पैरों को थोड़ी देर इसमें डालकर रखेंगे तो बहुत राहत मिलेगी।

सर्दी और जुकाम में फायदेमंद Garlic Peel Usage

पानी में लहसुन के छिलके डुबा लें और इस पानी को छानकर सर्दी और जुकाम में पिएं। इस पानी के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण जुकाम आदि दूर करने में बेहद असरदार साबित होते हैं। आप चाहें तो गले के दर्द में इस पानी को गर्म चाय की तरह पी सकते हैं।

पौधों के लिए जरूरी Garlic Peel Usage

लहसुन के छिलके गार्डनिंग की दुनिया में भी बहुत फेमस हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्‍व मिट्टी को समृद्ध करने और पौधों को हेल्‍दी बनाने के लिए आदर्श हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button