बिज़नस

Air India Express: एक साथ Sick Leave पर गए एअर इंडिया के 300 कर्मचारी, 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों ने किया प्रदर्शन

Air India Express: एअर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है। इसकी एक वजह बताई जा रही है कि बड़ी तादाद में एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी ‘सिक लीव’ पर चले गए हैं। कुल मिलाकर एक साथ करीब 300 कर्मचारी छुट्टी पर हैं।

Air India Express: एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने मिसमैनेजमेंट का लगाया था आरोप, प्रवक्ता ने यात्रियों से मांगी माफी

Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है। इसकी एक वजह बताई जा रही है कि बड़ी तादाद में एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी ‘सिक लीव’ पर चले गए हैं। कुल मिलाकर एक साथ करीब 300 कर्मचारी छुट्टी पर हैं। न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट के अनुसार, 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने से पैसेंजर्स काफी परेशान हुए हैं। उन्होंने एयर कैरियर के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया है। Air India Express

आपको बता दें कि पिछले महीने एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया था और कहा था कि कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। 70 से ज्यादा घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट पर असर देखने को मिल रहा है। पहले जहां विस्तारा में पायलट की कमी की वजह से काम में अड़चन आ रही थी तो वहीं अब इतने सारे कर्मचारी के सिक लीव पर जाने से एक बार फिर मुश्किल खड़ी हो चुकी है।

Read More:- Railway Helpline: ट्रेन में छेड़खानी होने पर रेलवे के इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल, तुरंत होगी कार्रवाई

समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रहीं टीमें Air India Express

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है और बताया है कि केबिन क्रू के ग्रुप ने बीती रात अचानक से बीमार होने की सूचना दी है। इस वजह से उड़ान में देरी हो रही है और कई फ्लाइट भी कैंसिल करनी पड़ी है। इस स्थिति के पीछे के कारण को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत कर रहे हैं। बाकी की टीमें इस परेशानी पर नजर बनाए हुए हैं और समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रही हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यात्रियों से मांगी माफी Air India Express

प्रवक्ता ने अचानक से खड़ी हुई इस समस्या को लेकर पैसेंजर्स से एयरलाइन की तरफ से माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि “कैंसिलेशन से जो भी पैसेंजर प्रभावित हुए हैं, उन्हें उनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा या फिर किसी दूसरी डेट पर उनकी फ्लाइट फिक्स कर दी जाएगी। उन्होंने परेशानी से बचने के लिए एयरपोर्ट पर आने से पहले पैसेंजर को अपने फ्लाइट से संबंधित जानकारी चेक करने को भी कहा है।”

We’re now on WhatsApp. Click to join

यात्रियों ने किया प्रदर्शन Air India Express

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें अंतिम समय में रद्द होने के खिलाफ बुधवार को केरल के सभी हवाई अड्डों पर नाराज यात्रियों का विरोध प्रदर्शन देखा गया। ज्यादातर खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद उड़ान रद्द होने के बारे में सूचित किया गया था और वे उड़ान में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पूरे रिफंड या किसी अन्य तारीख के लिए पुनर्निर्धारित की पेशकश की है। इस पेशकश से यात्री खुश नहीं हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button