विदेश

Attack On Israel : हमास के हमले से इजरायल में हाहाकार, इजरायल ने दी चेतावनी,अंजाम भुगतने को तैयार रहें

दक्षिण इजरायल में आतंकियों की घुसपैठ से बना अशांति का माहौल, इजरायल पर हुआ गाजा की तरफ से हुआ भयंकर हमला । तिलमिलाए हुए इजरायल ने हमास को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

Attack On Israel :हमास ने इजरायल पर दागे 5000 से ज्यादा रॉकेट, बजा युद्ध का सायरन


इजरायल में फिल्हाल काफी उथल पुथल मची हुई है,  हमास की अनबन देख युद्ध की आशंका जताई जा रही है हाल ही में हमास द्वारा इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट छोड़े गए, जिसे युद्ध की शुरुआत के रुप में देखा जा रहा है। खबरों के मुताबिक गाजा के ज़रिए कई आतंकी इजरायल में घुस आए हैं। इजरायल के डिफेंस फोर्सेज ने बताया की कट्टरपंथियों ने इजरायल में घुसपैठ की है, हमास की तरफ से रॉकेट दागे गए हैं। ऐसे में इजरायल के विदेश मंत्रालय द्वारा गाजा पट्टी के निकट रहने वाले लोगों से घर में रहने की अपील की गई है।
आपको बता दें कि इजरायल में हुई गोलाबारी से काफी तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। गाजा की तरफ से की गई, घुसपैठ में सैनिकों के साथ हिंसक झड़प भी हुई है। ऐसे में इजरायल का आरोप है कि हमास की ओर से 5000 से ज्यादा रॉकेट छोड़े गए हैं। जिसमे एक महिला की मौत पुख्ता की गई है। इसके बाद शनिवार की सुबह पूरे इजरायल यरूशलेम के विवादित शहरों तक सायरन बजने लग गए हैं इस तनाव की स्थिति में सेना ने लोगो को आतंकियों से जुड़ी सूचना देते हुए घरों में रहने की अपील की है।
सूचनानुसार फिलिस्तानी आतंकवादी समूह के द्वारा इजरायल रक्षा बल (IDF) के सैनिकों को भी कब्जे में कर लिया गया है।हमास ने रॉकेट हमले से युद्ध का पहला कदम बढ़ाया है जिसके जवाब में इजरायली सैना ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों पर हमले के बदले हमला से जवाब दिया है।
हमास की हिमाकत का जवाब देते हुए इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से युद्ध की तैयारी की घोषणा की गई है। तो वहीं दूसरी ओर हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ का एक बयान जारी हुआ है जिसमे वो सुबह के हमला और घुसपैठ को “महान क्रांति का दिन” कहकर संबोधित कर रहे हैं। आईडीएफ ने इसके जवाब में कहा की ये हमास की ओर से अपील है इजरायल अरबों से की वो हथियार उठाएं और इजरायल की सीमाओं पर अरबों को शामिल होने के लिए मुश्तइल कर रहा है।
आइडीएफ ने लोगो में विश्वास बनाते हुए कहा है कि आईडीएफ इजरायल के लोगों की सुरक्षा करेगा। साथ ही आइडीएफ ने कहा है कि हमास आतंकी संगठन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। घटना से जुड़े हमास को परिणाम भुगतना होगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button