Women’s Day special: इन महिलाओं से सीखें 50 के बाद, ज़िंदगी जीने का नया नजरिया
Women’s Day special: आपने अपने घर पर अपनी माँ या सास को देखा होगा कि वो 45 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते वो सुस्त और आलसी हो जाती हैं और 50 की उम्र तक पहुंच कर तो बस उनके दिमाग में रिटायरमेंट का ही ख्याल रहता है। इस उम्र में वो कुछ नए काम तो छोड़ ही दीजिये उनके लिए उनके रोज़मर्रा के काम भी भारी पड़ने लगते है। शायद यही वजह है कि हम बॉलीवुड सेलेब्स को अपनी उम्र से छोटा या फिट लगने के लिए काफी सराहते है। लेकिन क्या आपको पता है बढ़ती उम्र में सिर्फ फिट और ग्लैमरस लगना ही इंस्पायरिंग नहीं है। हमेशा अपने ज़ीवन में कुछ नया करते रहना, ज़िंदादिल रहना और अपने जीवन में पॉज़िटिविटी बनाए रखना भी बेहद जरूरी होता है तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में बतायेगे जो अपनी उम्र के हिसाब से नहीं दिल के हिसाब से जीती हैं।
नीना गुप्ता: नीना गुप्ता ये एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। नीना गुप्ता ने अपने करियर में बहुत सराहनीय काम किये हैं। हालांकि कुछ समय पहले नीना गुप्ता छोटे और बड़े दोनों पर्दे से पूरी तरह से गायब थीं लेकिन अभी कुछ समय से वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने बिदांस, बेबाक अंदाज़ से नई पीढ़ी को भी अपना दीवाना बना रही है।
रवि बाला शर्मा: रवि बाला शर्मा ये नाम शायद सोशल मीडिया की दुनिया में नया हो लेकिन इसका उनकी पॉपुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ता। बहुत से लोग हमारे देश में उन्हें डांसिंग दादी के नाम से भी जानते हैं। क्योंकि 62 साल की उम्र में इनके जो डांस मूव्ज़ हैं वो अच्छे-अच्छों को शर्मिंदा कर सकते हैं।
मंजरी वर्दे: मंजरी वर्दे को ज्यादातर लोग एक्ट्रेस समीरा रेड्डी की सासु के तौर पर जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसके अलावा मंजरी वर्दे एक टैलेंटेड आर्टिस्ट भी हैं जिनका इंस्टाग्राम रंगों से भरा हुआ है। मंजरी वर्दे न सिर्फ पेंटिंग करती हैं बल्कि कैलिग्राफी भी करती हैं।
रजनी चांडी: रजनी चांडी ने साबित किया कि सपने पूरे करने और ज़िंदगी जीने की कोई उम्र नहीं होती क्योंकि इन्होंने 65 साल की उम्र में मलयालम फिल्मों में डेब्यू किया और उसके बाद मलयालम बिग बॉस में भी हिस्सा लिया। रजनी चांडी ने उस उम्र में अपना करियर शुरू किया जिस उम्र में लोग आमतौर पर रिटायर हो कर आराम करना चाहते हैं।
पूनम सापरा: आज के समय में भले ही लोग पूनम सापरा को पॉपुलर इनफ्लुएंसर प्रणव सापरा की मम्मी के नाम से जानते हो। लेकिन एक समय था जब पूनम सापरा इंस्टाग्राम पर ‘मदर विद अ साइन’ के नाम से काफी ज्यादा मशहूर थीं। पूनम सापरा हर उस ताने को बोर्ड पर लिख के पोस्ट करती थी जो हमारे देश में हर माँ द्वारा दिया जाता था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com