Hina Rabbani Khar: एक ऐसी महिला जो बदल रही है पाक का इतिहास!
Hina Rabbani Khar : पाकिस्तान की वो महिला राजनेता जो सूझ – बूझ और समझ से पाकिस्तान की राजनीति का अध्याय बदल रही हैं
Highlights-
. शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
. पाकिस्तान की नई विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार बनी हैं जो अपने राजनीतिक करियर से लेकर अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में हैं।
Hina Rabbani Khar: पाकिस्तान में सत्ता में बहुत बड़ा परिवर्तन हो गया है। वैसे पाकिस्तान के लिए यह बदलाव कोई नया नहीं है। जब से पाकिस्तान भारत से अलग हुआ है, पाकिस्तान की लोकतंत्र ने अपने किसी भी प्रधानमंत्री को 5 साल का कार्यकाल पूरा करते नहीं देखा है। शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं और इसी के साथ चर्चा में हैं शाहबाज के कैबिनेट मंत्री। वैसे तो शाहबाज के कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें पाकिस्तान के बड़े – बड़े मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इसी क्रम में सबसे अधिक जो चर्चा में हैं वो हैं पाकिस्तान की नई विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार।
पाकिस्तान उन देशों में शुमार है जहाँ महिलाओं को पुरुषों से हर मामले में पीछे रखा जाता है और ऐसे देश में हिना रब्बानी खार ने राजनीति में एक उम्दा मुकाम हासिल किया है। हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की राजनीति में एक खास चेहरा हैं। हिना की न ही सिर्फ पाकिस्तान में पहचान है बल्कि पूरी दुनिया में उनकी ख्याति है।
View this post on Instagram
हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की नई विदेश मंत्री बनी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी हिना यूसुफ रज़ा गिलानी सरकार में मंत्री पद सम्भाल चुकी हैं। हिना गिलानी सरकार में पाकिस्तान की विदेश मंत्री थीं। हिना रब्बानी का नाम पाकिस्तान की उन महिला मंत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने अपने देश के लिए काफी योगदान दिया है। आइये एक नज़र डालते हैं हिना रब्बानी की राजनीति करियर से लेकर उनके फैशन सेंस तक।
हिना का राजनीतिक करियर –
2002 के आम चुनावों में हिना रब्बानी को पंजाब में एनए-177 निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में चुना गया था। हिना के पिता पाकिस्तान के अनुभवी राजनेता गुलाम नूर रब्बानी खार हैं। उन्होंने पहले निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उन्हें और उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राजनीति में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने वाली हिना ने शुरुआत से ही पिता संग राजनीति में अपना मन बनाया। पिता संग रैलियों में शामिल होना, राजनीति के हर पहलुओं को जानना और इस तरह हिना धीरे – धीरे राजनीति पारी खेलने लगीं। हिना ने साल 2002 में राजनीति में अपना पहला कदम रखा।
View this post on Instagram
हिना रब्बानी मुजफ्फरगढ़ के एक प्रभावशाली सामंती ( feudal) परिवार की सदस्य हैं। 2002 में अपनी राजनीति करियर का शुरूआत करते हुए वह नेशनल असेंबली की सदस्य बनीं और PML-Q का प्रतिनिधित्व किया और प्रधानमंत्री शौकत अजीज के तहत आर्थिक नीति के लिए जिम्मेदार एक जूनियर मंत्री बन गईं। साल 2009 में पार्टियों को बदलने और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ फिर से चुनाव जीतने के बाद वह वित्त और आर्थिक मामलों की राज्य मंत्री बनीं और उसी वर्ष राष्ट्रीय बजट पेश करने वाली पहली महिला बनीं।
हिना ने अपनी सूझ – बूझ और समझ से पाकिस्तान की राजनीति का अध्याय बदल कर रख दिया। उन्हें जुलाई 2011 में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी द्वारा नियुक्त किया गया और 2013 के चुनाव से कुछ समय पहले तक हिना ने अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में हिना पाकिस्तान मुस्लिम लीग ( PML ) की सदस्य हैं और उन्हें विदेश राज्य मंत्री के तौर पर चुना गया है। हिना के नाम पाकिस्तान की सबसे युवा मंत्री का भी रिकॉर्ड है।
Read More-Arooj Aftab: पाकिस्तान की अरूज आफताब ने ग्रैमी जीत कर रचा इतिहास, 18 की उम्र मे मिली थी पहली सफलता
ब्रेन विद ब्यूटी हैं हिना रब्बानी
पाकिस्तान की नई विदेश राज्य मंत्री अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से खासा चर्चा में रहती हैं। हिना का ड्रेस सेंस उन्हें बाकी नेता महिलाओं से काफी अलग करता है। हिना को ट्रेंडी सन ग्लासेज, बैग्स और परफ्यूम का शौक है। हिना का हर अंदाज़ अलग है। हिना 2011 में भारत दौड़े पर आई थीं। उस वक्त भी उनके लुक्स काफी चर्चे में थे। अपने हेयर स्टाइल से लेकर हेयर कलर तक हर फैशन ट्रेंड को हिना बहुत अच्छे से कैरी करती हैं।
हिना का कुर्ती और पैंट का स्टाइल काफी पसंद किया जाता है। वह हमेशा सिर पर दुपट्टा ओढ़े नज़र आती है। हिना अपने सूट के साथ मैचिंग ईयरिंग्स और ट्रेंडी नेकपीस पहनना कभी नहीं भूलतीं। हिना की जूलरी काफी स्टाइलिश होती हैं जो उनके लुक को चार चाँद लगाने का काम करता है।
44 वर्षीय हिना हर चीज कलर कोऑरडिनेटेड पहनती हैं। हील्स से लेकर बैग तक हिना सूट के साथ मैच करके बेस्ट कॉन्ट्रैस्ट वाली कलर की चीजों को मैच करके अपने लुक को खास बनाती हैं। हिना रब्बानी एक दमदार, टैलेंटड महिला हैं जिन्होंने पाकिस्तान राजनीति की कमान बड़े अच्छे से पकड़ी हुई है।