वीमेन टॉक

How Married Women Apply Sindoor: अपने पति की लंबी उम्र के लिए कुछ इस तरह से लगाएं सिंदूर

How Married Women Apply Sindoor: वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट तक हर ड्रेस पर सूट करेगा सिंदूर, कुछ इस तरह लगाए 


How Married Women Apply Sindoor: हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए सिंदूर बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है, खासकर सुहागिन महिलाओं के लिए। क्योंकि हिंदू शास्त्रों में सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। हिन्दू धर्म में शादी तभी संपन्न होती है, जब दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाता है। इसलिए महिलाओं का शादी के बाद सिंदूर लगाना शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं सिंदूर को सुहागिनों महिलाओं का मुख्य श्रृंगार माना जाता है। क्या आपको पता है शास्त्रों में सिंदूर लगाने के कुछ नियम हैं। मान्यताओं के अनुसार सिंदूर लगाने से सुहाग हमेशा सलामत रहता है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में सिंदूर से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं  जो सभी लोगों को पता होनी चाहिए।

इस दिन लगाएं सिंदूर

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार मां पार्वती भगवान शिव के लिए सिंदूर लगाती हैं। इसलिए पूजा के दौरान मां पार्वती को सिंदूर चढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं मान्यताओं के अनुसार सुहागिन महिलाओं को पूजा पाठ के दौरान मांग में सिंदूर जरूर लगाना चाहिए।

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सुहागिन महिलाओं को रविवार, सोमवार और शुक्रवार को बाल धोकर सिंदूर लगाना चाहिए। सिंदूर लगाने से पहले मां गौरी को सिंदूर जरूर चढ़ाए। माना जाता है कि मां गौरी को चढ़ाया हुआ सिंदूर लगाने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।

How Married Women Apply Sindoor
How Married Women Apply Sindoor

जाने किस दिन सिंदूर नहीं लगाना चाहिए

हिंदू मान्यताओं के अनुसार पीरियड्स के दौरान सुहागिन महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। इस दौरान सिंदूर लगाने की मनाही होती है।

हिंदू शास्त्रों के अनुसार हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है जैसे मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी का दिन माना जाता है इस दिन भगवान हनुमान को सिंदूर चढ़ाया जाता है। हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं इसलिए मंगलवार के दिन सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।

Read more: Kshama Bindu Honeymoon: क्षमा बिंदु बन गई Queen, जा रही है अकेले हनीमून पर!

मांग के बीच में ही लगाना चाहिए सिंदूर

मान्यताओं के अनुसार यदि सुहागिन महिला की मांग के बीचो-बीच सिन्दूर लगा हुआ होता है तो उसके पति की अकाल मृत्यु नहीं हो सकती। जो महिलाएं अपनी मांग के सिंदूर को बालों से छिपा लेती है, उसका पति समाज में भी छिप जाता है। मान्यता है जो महिलाएं बीच मांग में सिंदूर न लगाकर किनारे लगाती हैं, ऐसी स्थिति में महिला का पति भी उससे किनारा कर लेता है। इतना ही नहीं यदि किसी सुहागिन महिला की मांग के बीच में सिंदूर भरा होता है तो उसके पति की आयु लंबी होती है।

सिंदूर लगाने का सही तरीका

शास्त्रों के अनुसार सिंदूर को सही तरीके से लगाने का एक तरीका होता है। कभी भी आपको सिंदूर टेढ़े मेढ़े मांग पर नहीं लगाना चाहिए। इतना ही नहीं इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की इसे लगाते समय आपका हाथ स्थिर हो वरना ये बालों और फोरहेड पर बिखर सकता है। अगर आप पाउडर वाला सिंदूर लगा रही हैं तो आपको उंगलियों से मांग नहीं भरनी चाहिए बल्कि सिंदूर स्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। या फिर आप मार्केट में मिलने वाला वाटरप्रूफ लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल कर सकते है।

How Married Women Apply Sindoor
How Married Women Apply Sindoor

Read more: Gold Digger Actresses : रानी से विद्या तक जिन्हे so- called society ने दिया Gold Digger का टैग!

हर ड्रेस पर सूट करता है सिंदूर

अपने देखा होगा कि अक्सर महिलाएं पूजा पाठ आदि में सिंदूर जरूर लगाती हैं लेकिन जब बात आती है शादी पार्टी की तो उस समय पर महिलाएं सिंदूर को मात्र एक रस्म मान कर लगाती हैं। दरअसल सिंदूर लगाना या न लगाना ये महिलाओं की इच्छा पर है लेकिन अगर आप ये सोचती हैं कि वेस्टर्न ड्रेस के साथ सिंदूर सूट नहीं करता, तो आप गलत है क्योंकि अगर आप कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर इसे लगाएं तो ये हर लुक के साथ जाता है। आप चाहो तो सिंदूर लगाकर भी  मॉडर्न और स्टाइलिश दिख सकती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button