पर्यटन

Best Places To Visit in December in India: इस क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में चलो इन जगहों पर घूम कर आये

Best Places To Visit in December in India: क्रिसमस और न्यू ईयर ईव की नए साल के स्वागत में जहां क्रिसमस के दिन लोग केक काटते हैं और घरों को सुन्दर सजाते हैं, तो वहीं न्यू ईयर का स्वागत लोग पार्टी करके मानते हुए करते हैं...

Best Places To Visit in December in India: फ्रेंड्स से लेकर फैमिली तक के लिए बेस्ट हैं इस क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के लिए ये जगहें


Best Places To Visit in December in India: दिसंबर का महीना आ गया है और इस महीने में दो दिन ऐसे ख़ास आते हैं, जिन दो दिनों का हर कोई इंतज़ार करता है, जी हां हम बात कर रहे हैं क्रिसमस और न्यू ईयर ईव की नए साल के स्वागत में जहां क्रिसमस के दिन लोग केक काटते हैं और घरों को सुन्दर सजाते हैं, तो वहीं न्यू ईयर का स्वागत लोग पार्टी करके मानते हुए करते हैं। इन सबके बीच अब तो लोगों की क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी भी रहती है। ऐसे में लोग अपने बच्चों, परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान करते हैं। अगर आप भी इन छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां जाकर आप बहुत कम खर्च में अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन जगहों को…

Best Places To Visit in December in India: नैनीताल

नैनीताल- अगर आप इस नए साल में किसी हिल स्टेशन जाने की योजना बना रहे हैं तो आप अपने परिवार के साथ इस महीने यानी दिसंबर में नैनीताल जा सकतें है। बता दे की यहां हर मौसम में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यहां के खूबसूरत पहाड़, झील-झरने, हरी-भरी वादियों में आकर आप हर टेंशन भूल जाएंगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

शिमला

Shimla

हिमाचल प्रदेश की राजधानी है शिमला। यहां पर आप बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाएं, म्यूजियम, झील-झरने, चर्च, माल रोड, द रिज, मंदिर, जाखू हिल आदि देखने का मजा ले सकतें हैं। साथ ही आप अपने परिवार के साथ कालका शिमया टॉय ट्रेन की यात्रा पर भी निकल सकतें हैं।

read more : Best winter honeymoon destinations: राजस्थान के राजसी विंटर हनीमून डेस्टिनेशन

दार्जिलिंग

9k=

दार्जिलिंग यह एक टूरिस्ट प्लेस है और बेहद खूबसूरत है, इसे तो महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटक स्थलों में से एक भी माना जाता है। यहां आप कम बजट में कई चीजों का लुत्फ उठा सकतें हैं। यहां की हरियाली, प्राकृतिक नजारे, हरी-भरी वादियां, जंगल, झील, टॉय ट्रेन आपका मन मोह लेने के लिए काफी हैं. परिवार के साथ बनाएं दार्जिलिंग घूमने का प्लान और साल के इस आखिरी महीने में करें खूब मस्ती।

ऋषिकेश

360 F 262298566 FV3cKobvp6mhzrnh9QGPvDgiOFK72Oj7

दिसंबर की ठंड में आप चाहें तो ऋषिकेश, देहरादून भी दो दिनों के लिए सोलो या फिर अपने परिवार के साथ घूमने जा सकती हैं। कई बार काम के कारण अधिक छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में आप दिल्ली-NCR में रहतें हैं तो वीकेंड पर यहां जाना बेस्ट होगा। ठंड के मौसम में ऋषिकेश जाकर आप रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकतें हैं। पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगा सकतें हैं। शांति-सुकून पाने और कुदरती नजारों को कम खर्च में महसूस करना है तो ऋषिकेश बेस्ट ऑप्शन है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

जयपुर

600x400 15

पिंक सिटी नाम से मशहूर जयपुर दिल्ली से नजदीक है। आप यहां सड़क मार्ग से भी मस्ती करते पहुंच सकतें हैं। सर्दियों में जयपुर की सैर करना सबसे बेस्ट है। यहां आप जल महल, हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ का किला, बिरला मंदिर, आमेर का किला आदि पर्यटक स्थलों का दीदार कर अपनी यात्रा को ऐतिहासिक और यादगार बना सकतें हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button