Fridge Temperature For Summer: गर्मी में इतने नंबर पर चलाएं फ्रिज, यहां जानें पूरी सेटिंग
Fridge Temperature For Summer: इस खबर में हमने बताया है कि आपको फ्रिज को कितने डिग्री सेल्सियस पर और किस नंबर पर सेट करना चाहिए। अगर आप फ्रिज का सही तापमान बनाए रखते हैं तो आपका खाना हमेशा फ्रेश और सुरक्षित रहेगा।
Fridge Temperature For Summer: फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए? भारतीयों के लिए इतना तापमान है परफेक्ट
भारत के हर घर में रेफ्रिजरेटर एक जरूरी अप्लायंस है, क्योंकि यह भोजन को फ्रेश रखने और खराब होने से बचाने में मदद करता है। हालांकि, यह देखना भी जरूरी है कि भोजन की क्वालिटी और सुरक्षा बनाए रखने के लिए फ्रिज को सही तापमान पर सेट किया गया हो। अब सही तापमान क्या है? अब ठंड का मौसम जा रहा है और धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने वाली है। ऐसे में अगर आप भी कंफ्यूज़ रहते हैं कि फ्रिज को कौन से टेम्प्रेचर पर सेट किया जाए तो हम आपकी मदद करते हैं।
कई रेफ्रिजरेटर में एक तापमान सेटिंग डायल होता है जिसमें फ्रिज के टाइप के हिसाब से 1 से 9 या 1 से 7 तक का नंबर होता है। सबसे तेज ठंड की सेटिंग के लिए 7 या 9 और सबसे कम संख्या यानी कि 1 फ्रिज की गर्म सेटिंग है। आमतौर पर ठंड की सेटिंग नंबर पर बेस्ड होती है और संख्या जितनी ज्यादा होगी टेम्प्रेचर उतना ही ज्यादा ठंडा होगा।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपका फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है, तो डायल पर नंबर को बढ़ा दें। इसी तरह, अगर फ्रिज में तापमान बहुत ठंडा है तो डायल के नंबर को कम कर दें। अभी मौसम न बहुत ठंडा और न ही बहुत गर्म है, इसलिए इसे न ही हाई पर रखना सही होगा और न ही बहुत लो पर ठीक रहेगा।
Read More:- India Yamaha Motor: यामाहा मोटर में आ रही ये खराबी, कंपनी ने वापस मंगाए तीन लाख स्कूटर
6-7 तक तापमान रखना ज़रूरी
इसलिए इस समय फ्रिज के डायल को मीडियम यानी कि 4 या फिर 5 नंबर पर रखा जा सकता है। वहीं जब तेज गर्मी पड़ने लग जाए तो फ्रिज के अंदर के टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने के लिए इसे 6-7 तक रखना ज़रूरी हो जाता है। सर्दियों में कई लोग फ्रिज को बिलकुल बंद कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। तब भी इसे 2 या 3 पर नंबर पर चलाया जा सकता है।
बरसात के मौसम में ये टेंपरेचर बेस्ट
इसके अलावा यही टेम्प्रेचर बरसात के मौसम में भी रखा जाना चाहिए। अगर फ्रिज को सही नंबर पर सेट न किया जाए तो इसमें रखा सामान खराब हो सकता है। लोगों को लगता है कि फ्रिज को एकदम तेज यानी कि एकदम ठंडे टेम्प्रेचर पर रखेंगे तो कूलिंग से खाना एकदम फ्रेश रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि आपने कभी ये भी देखा होगा कि तेज कूलिंग से खाने पर बर्फ की लेयर आ जाती है और खाना खराब हो जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
भरा फ्रिज ठंडक को बनाता बेहतर
इसके अलावा, फ्रिज में भोजन की मात्रा, दरवाजा कितनी बार खोला जाता है, और फ्रिज का स्थान जैसे अन्य कारक भी अंदर के तापमान को प्रभावित कर सकते हैं। खाली फ्रिज की तुलना में भरा हुआ फ्रिज ठंडक को बेहतर बनाए रखता है। हालांकि, ओवरफिलिंग एयर सर्कुलेशन में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com