टेक्नॉलॉजी

Cyber Frauds :आप भी हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार, दूरसंचार अधिकारी बताकर फर्जी कॉल्स करने वालों से रहें अलर्ट

अगर आपके मोबाइल फोन पर दूरसंचार विभाग का नाम लेकर कॉल कर रहा है और बोल रहा है कि आपके मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट करने की धमकी दे तो ऐसे फ्रॉड कॉलर से फौरन सावधान हो जाएं और साथ ही फर्जी कॉल करने वालों की शिकायत कर सकते है।

Cyber Frauds : सरकार ने धोखाधड़ी से बचने के लिए किया आगाह, फर्जी कॉल करने वालों की ऐसे करें शिकायत

अगर आपके मोबाइल फोन पर दूरसंचार विभाग का नाम लेकर कॉल कर रहा है और बोल रहा है कि आपके मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट करने की धमकी दे तो ऐसे फ्रॉड कॉलर से फौरन सावधान हो जाएं और साथ ही फर्जी कॉल करने वालों की  शिकायत कर सकते है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

फर्जी स्कैम कॉल्स हो सकते है शिकार –

आजकल तो फर्जी स्कैम कॉल्स के झांसे में आकर आए दिन लोग ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। इसलिए तो  DoT के द्वारा कहा गया है कि लोगों के पास फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिसमें कॉलर खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताता है और उन्हें कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है। आप ऐसे कॉल निजी जानकारी चुराने और वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए किए जाते हैं। तो आपको बता दें ये सारी बातें बीते शुक्रवार को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में भी कही गई हैं।

Read More:- Transfer Data Android To Iphone: एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा ऐसे करें ट्रांसफर, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर रहे सावधान –

हालांकि दूरसंचार विभाग (DoT) ने वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर भी एक सलाह दी जा रही है। साथ में यह भी कहा जा रहा है कि आपको विदेशी नंबरों से आने वाले कॉल (+92-xxxxxxxxxx) झांसे में फंसा सकते हैं या  ये कॉल सरकारी अधिकारी बनकर या कोई और पहचान बताकर भी कर सकते है जिनमें कुछ लोग फंस भी जाते हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (DoT) ने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है और ऐसे कॉल से सावधान रहने की सलाह दी गई है। साथ ही आम लोगों को ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। DoT ने कहा कि ऐसे किसी भी कॉलर साथ अपनी निजी जानकारी या कोई और चीज साझा नहीं करनी है।

ऐसे कर सकते है शिकायत –

ऐसे में दूरसंचार विभाग ने ऐसे फ्रॉड कॉल्स आने पर या शिकार होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, संचार साथी पर चक्षु पर रिपोर्ट करने को कहा गया  है। वैसे भी DoT ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल की ‘चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ www.sancharsaathi.gov.in की वेबसाइट पर ऐसे धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत करने की सलाह दी है। यहां आप किसी भी तरह के फ्रॉड या साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button