टेक्नॉलॉजी

कैसे ऑन करें डिसअपीयरिंग मैसेज, फॉलो करें ये स्टेप्स, मिनटों में हो जाएगा काम : Google Messages

गूगल अपने यूजर्स को बहुत से फीचर्स देता है जो उनके लिए खास होते हैं लेकिन अगर हम आपके सामने डिसअपीयरिंग मैसेज कहे तो सबसे पहले WhatsApp का नाम आता है मगर एक और तरीका होता है जिसकी मदद से आप गूगल मैसेज में भी इसे भेज सकते हैं।

अगर आप भी गूगल मैसेज में भेजना चाहते हैं डिसअपीयरिंग मैसेज,तो अपनाए ये तरीका: Google Messages


गूगल अपने यूजर्स को बहुत से फीचर्स देता है जो उनके लिए खास होते हैं लेकिन अगर हम आपके सामने डिसअपीयरिंग मैसेज कहे तो सबसे पहले WhatsApp का नाम आता है मगर एक और तरीका होता है जिसकी मदद से आप गूगल मैसेज में भी इसे भेज सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

डिसअपीयरिंग मैसेज –

गूगल के भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग कामों के लिए इसके सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि कंपनी मैसेज के लिए भी Google message बहुत से फीचर्स पेश किया गया है। मगर आज हम ऐसे ही एक नया डिसअपीयरिंग मैसेज की बात कर रहे हैं, जो Google Messages का हिस्सा तो नहीं है, मगर एक ट्रिक के जरिए आप आसानी से डिसअपीयरिंग मैसेज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है तो आइये इसके बारे में जानते हैं-

read more : Google pay यूजर्स भूलकर फोन में ना करें डाउनलोड ये ऐप, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली:Google pay Alert

कैसे करते है ऑन डिसअपीयरिंग मैसेज –

सबसे पहले Google Messages ऐप को शुरू करें।

इसके बाद उस कॉन्वर्सेशन पर टैप करें, जिसमें आपको एक डिसअपीयरिंग मैसेज भेजना है।

अब चैट स्क्रीन के निचले बाएं कोने में ‘+’ आइकन ढूंढें और उस पर टैप करें।

इसके बाद मिलने वाले ऑप्शन में डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑन करें और बाद में आप उस मैसेज की ड्यूरेशन चुनें।

अब आप अपना मैसेज लिखें और सेंड बटन पर टैप करें।

इसके बाद संदेश नॉर्मल चैट की तरह दिखाई देगा, लेकिन आपको और रिसीवर को एक टाइम दिखाई देगा।

एक बार टाइम पूरा होने पर आपको मैसेज ऑटोमेटिक गायब हो जाएगा

बंद करने का तरीका –

किसी कॉन्वर्सेशन में डिसअपीयरिंग मैसेज को बंद करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें और डिसअपीयरिंग मैसेज को बंद करना चुनें।

इसके अलावा आप सेटिंग्स > जनरल > डिसअपीयरिंग मैसेज पर जाकर सभी नई बातचीत के लिए इसे डिफ़ॉल्ट के रूप में भी सेट कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button