ऑटो वर्ल्ड

India Yamaha Motor: यामाहा मोटर में आ रही ये खराबी, कंपनी ने वापस मंगाए तीन लाख स्कूटर

India Yamaha Motor: दोपहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी ने कहा कि वह 1 से 4 जनवरी 2024 के बीच विनिर्मित स्कूटर यूनिट को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है।

India Yamaha Motor: यामाहा मोटर के ब्रेक में दिक्कत, कंपनी ने तीन लाख स्कूटर वापस मंगाने का लिया फैसला

इंडिया यामाहा मोटर अपने 125 सीसी स्कूटर मॉडल रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की लगभग तीन लाख यूनिट वापस मंगा रही है। स्कूटर में ब्रेक के स्पेयर पार्ट्स को ठीक करने के लिए इसे वापस मंगाया जा रहा है। दोपहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी ने कहा कि वह 1 से 4 जनवरी 2024 के बीच विनिर्मित स्कूटर यूनिट को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है।

Read More:- Gorilla Glass: कॉर्निंग इंक कंपनी ने बनाया था गोरिल्ला ग्लास, लेकिन न करें ये एक गलती, फोन हो जाएगा कबाड़ा

वाहन वापस मंगाने का लिया फैसला

कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वह उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानक को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी के तहत इंडिया यामाहा मोटर ने स्वैच्छिक रूप से 125 सीसी के स्कूटरों की लगभग 3,00,000 यूनिट्स को वापस मंगाने की घोषणा की है। बयान के अनुसार, वाहन वापस मंगाने का उद्देश्य रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल की चुनिंदा यूनिट में ‘ब्रेक लीवर’ के काम करने से जुड़ी समस्या का हल करना है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

चेसिस नंबर का विवरण दर्ज कराएं

आईवाईएम ने बयान में कहा कि संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्राहक वाहन वापस मंगाये जाने की पात्रता के बारे में जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट के सेवा अनुभाग पर जा सकते हैं और अपने चेसिस नंबर का विवरण दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक मदद के लिए समीप के यामाहा सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button