टेक्नॉलॉजी

Emergency Mode : सैमसंग फोन्स का ये अनोखा बटन, इमरजेंसी में दबा दो, बचा लेगा जिंदगी

आप क्या जानते है कि सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस में एक फीर्चस होता है जो आपको लंबे समय तक ब्लैकआउट, प्राकृतिक आपदा, या किसी अनजान जगह में फंसे होने की स्थिति से निपटने के लिए मददगार साबित हो सकता है।

Emergency Mode : सैमसंग फोन्स का ये फीर्चस कहां छुपा होता है,जो मुसीबत में करें आपकी मदद

आप क्या जानते है कि सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस में एक फीर्चस होता है जो आपको लंबे समय तक ब्लैकआउट, प्राकृतिक आपदा, या किसी अनजान जगह में फंसे होने की स्थिति से निपटने के लिए मददगार साबित हो सकता है।

डिजिटल डिवाइस की खासियत –

वैसे तो हर डिजिटल डिवाइस में काफी स्मार्ट,और एडंवास मोड होते है। जैसे कि  स्मार्टफोन में फोन की बैटरी को बचाने के लिए पावर सेविंग मोड, एडाप्टिव बैटरी और अल्ट्रा-पावर सेविंग मोड जैसे कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, ताकी इमरजेंसी जैसी स्थिति में फोन को लंबे समय तक चलाया जा सकता है। हालांकि, फिर भी इनसे काफी लंबी बैटरी मिलने की उम्मीद कम होती है। ऐसी आपातकालीन स्थितियों में फंसने के दौरान फोन को लंबे समय तक एक मदद के तौर पर साथ रखने के लिए Samsung Galaxy फोन में एक इमरजेंसी मोड का ऑप्शन दिया गया है,जो बैटरी सेविंग मोड से अलग होता है। जानते है कि कैसे इस मोड के बटन को ऑन कर इमरजेंसी में जान बचाया जा सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इमरजेंसी मोड क्या होता है –

यह इमरजेंसी मोड सैमसंग गैलेक्सी का इन बिल्ट सेटिंग होता  है, जिससे आप इमरजेंसी में फोन को काफी समय तक चलाया जा सकता हैं।  ये सेटिंग आपके फोन को ऑप्टिमाइज करके बैटरी को बचाता है, साथ ही ये सैमसंग के मैक्सिमम पावर-सेविंग मोड की तरह होता है, जिसमें एक टच से इमरजेंसी सिग्नल भेजने की एबिलिटी मिल जाती है। यहां से इमरजेंसी अलार्म भेजे जा सकते हैं, फ्लैशलाइट को सीधे एक्सेस किया जा सकता है, इमरजेंसी कॉल्स किए जा सकते हैं और साथ ही  मैसेज भी किए जा सकते हैं।

Read More:- Transfer Data Android To Iphone: एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा ऐसे करें ट्रांसफर, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

इमरजेंसी मोड को ऐसे करते है एक्टिव –

इसके लिए इमरजेंसी मोड को सेकेंड में ही सेट करना संभव होता है,बस इसके लिए आपको सैमसंग डिवाइस में पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करना होता है। इसके बाद इमरजेंसी मोड आइकन पर टैप करना है और अगर प्रॉम्प्ट होता है तो आपको फोन अनलॉक करना होता है।

इसके बाद एक प्रॉम्प्ट में बताया जाता है  कि आपका फोन इमरजेंसी मोड में क्या काम करेगा।  इसके लिए आपको ऑन करना होता है, फिर कुछ सेकेंड्स के लिए इंतजार करना होता है।

अगर आप पहली बार इसे सेट करेंगे तो संभव है कि आपको टर्म और कंडीशन एक्सेप्ट करने के लिए भी कहा जा सकता है।

इस मोड में एंटर करने के बाद पूरी स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी और केवस आप केवल, फोन, इंटरनेट, इमरजेंसी अलार्म और लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स ही ऑन कर सकते है।

इस मोड के बटन को ऑन करने के लिए आप Setting > Safety and emergency > Emergency Mode में जाकर भी एक्टिवेट कर सकते हैं और जरूरत खत्म होने के बाद इसे आसानी से ऑफ भी किया जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button