टेक्नॉलॉजी

Call recording without announcement: बिना सामने वाले को पता लगे ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड, नहीं होगा कोई भी अनाउंसमेंट

यदि आप सामने वाले व्यक्ति की कॉल बिना किसी अनाउंसमेंट के रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको ये ट्रिक अजमानी होगी।

Call recording without announcement: कॉल रिकॉर्डिंग की कैसे करें पहचान, जानिए क्या है फोन टैपिंग


किसी की कॉल को बिना परमिशन के रिकॉर्ड करना प्राइवेसी के खिलाफ है। हालांकि इसके बावजूद कई लोग अपने स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन रखते हैं। कुछ कंपनियां भी कॉल्स को रिकॉर्ड करती है ताकि बेहतर सर्विस ग्राहकों को दी जा सके। आज हम आपको कॉल रिकॉर्डिंग की एक ट्रिक बताने वाले हैं जिसे अगर आप ऑन करेंगे तो आपको कॉल रिकॉर्ड शुरू होते वक्त कोई अनाउंसमेंट सुनाई नहीं देगी।
Call recording without announcement: दरअसल, जब भी कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होती है तो आपने एक आवाज सुनी होगी जिसमें कहा जाता है कि ‘दिस कॉल इस बीइंग रिकॉर्डेड’ यानी ये कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। इसमें होता ये है कि सामने वाले व्यक्ति को भी ये पता लगता है कि आप कॉल को रिकॉर्ड कर रहे हैं और अनाउंसमेंट उन्हें भी सुनाई देती है।

इस तरह बिना सामने वाले को पता लगे कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड

यदि आप सामने वाले व्यक्ति की कॉल बिना किसी अनाउंसमेंट के रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ट्रिक अजमानी होगी। सबसे पहले आपको एंड्रॉयड फोन में कांटेक्ट के अंदर जाना होगा और ‘सेटिंग’ के अंदर जाकर ‘कॉल रिकॉर्डिंग’ के ऑप्शन में आना होगा। यहां नीचे आने पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा ‘प्ले ऑडियो टोन इंस्टेड ऑफ़ डिस्क्लेमर’। जैसे ही इस ऑप्शन को आप ऑन कर लेंगे तो अगली बार जब भी आप किसी व्यक्ति को कॉल करेंगे तो इस दौरान कोई भी अनाउंसमेंट नहीं होगी और एक बीप की आवाज आएगी जिससे सामने वाला ये नहीं समझ पाएगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं।

कॉल रिकॉर्डिंग की कैसे करें पहचान

जैसे जब कॉल रिकॉर्ड होती है, तो एक बीप की साइन आती है। ऐसे में फोन पर बातचीत के दौरान कोई बीप साउंड सुनाई दें, तो समझ लें कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। कॉलिंग के दौरान कोई अन्य तरह की न्वाइज सुनाई दे या फिर या फिर बातचीत रिपीट हो, तो समझ लें कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

क्या है फोन टैपिंग

जब किसी दो लोगों के बीच की बातचीत को कोई तीसरा सुनता है, तो उसे फोन टैपिंग कहते हैं। फोन टैपिंग के लिए इंजीनियर्स की जरूरत होती है। इसे टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से रिकॉर्ड किया जा सकता है। साथ ही कोर्ट के आदेश के बाद सरकार अपराधियों को पकड़ने के लिए फोन टैपिंग का सहारा लेती है।

ऑप्शन को ऑन करते ही आएगा एक लंबा मैसेज

ध्यान दें, जब आप इस ऑप्शन को ऑन करेंगे तो इस दौरान आपको एक लंबा सा मैसेज दिखेगा जिसमें ये कहा गया होगा कि कॉल रिकॉर्डिंग के इस ऑप्शन को ऑन करने पर आप लोकल रूल्स को फॉलो करेंगे और यदि आप कॉल रिकॉर्डिंग का गलत इस्तेमाल करते हैं तो इसमें गूगल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यानी कुछ भी गलत करने पर आपके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा न कि कंपनी के खिलाफ।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button