खेल

World Cup 2023 : क्या बांग्लादेश को हराते ही सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम? क्या है समीकरण

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के लिस्ट में सबसे ऊपर है। अब भारत को चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ आज ही खेलना है।

World Cup 2023 :अब तीन मैच और जीते तो सेमीफाइनल की राह आसान, टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के लिस्ट में सबसे ऊपर है। अब भारत को चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ आज ही खेलना है।

वर्ल्ड कप 2023 –

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की मेजबानी में खेला जा रहा  है। इस मैच मे दो बड़े उलटफेर के साथ वर्ल्ड कप अब बेहद रोमांचक होता जा रहा है। श्रीलंका को छोड़कर सभी 9 टीमों ने जीत का खाता खोल लिया है। इसमें अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को करारी मात दी है। मगर इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड का सफर बेहद शानदार रहा है। जबकि भारतीय टीम ने भी अपने शुरुआती तीनों मैच जीत लिए हैं और वो दूसरे नंबर पर पहुच गए है।

भारतीय टीम और बांग्लादेश –

भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ आज पुणे में खेला जाएगा। उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को अपने बाकी मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड, लखनऊ में इंग्लैंड, मुंबई में श्रीलंका, कोलकाता में साउथ अफ्रीका और बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ खेलना शामिल है। इसमें भारतीय टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से टक्कर मिल सकती है। वहीं बांग्लादेश और नीदरलैंड्स उलटफेर करने में माहिर हैं,तो ऐसे में भारतीय टीम को इससे भी सतर्क रहने की आवश्यकता  होगी।

भारत को 3 या 4 मैच होंगे जीतने –

बांग्लादेश को हराने के बाद और अगले 3 मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम के 7 मुकाबलों में कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे।  अभी भारतीय टीम 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुच चुकी है,और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब बाकी बचे 6 में से कम से कम 3 से 4 मैच हर हाल में जीतने ही  होंगे। यदि बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय टीम अपने अगले 2 मुकाबले और जीत लेती है, तो फिर वो 6 जीत से 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल का मजबूत दावा कर सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button