खेल

पंजाबी ‘हीना सिद्धू’ ने जीता ओलंपिक कोटा!

भारत की टॉप शूटर लुधियाना में रहने वाली 26 साल की ‘हीना सिंद्धू’ ने डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पीटिशन में बुधवार को गोल्ड मेडल पर नजर रखते हुए अगस्त में होने वाले ‘रियो ओलंपिक’ के लिए कोटा भी हासिल कर लिया।

sidhdhu

हीना सिंद्धू ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली 9वीं भारतीय शूटर हैं। सिद्धू ने बेहद अच्छी शुरूआत करते हुए टोटल 387 के स्कोर के साथ क्वालिफाइंग में पहला स्थान प्राप्त किया जिसमें दूसरी और तीसरी सीरीज में लगातार 96 के स्कोर शामिल थे।

अर्जुन अवॉर्ड जीत चुकीं सिद्धू के लिए ये लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है और इससे पहले उन्होंने सितंबर में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप और नवंबर में कुवैत में हुए एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button