खेल

IND Vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ ये प्लेयर साबित होगा मैच विनर, रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला

भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।इस मैच में वापसी कर रहे 28 साल के श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर खेल सकते हैं।

IND Vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी खेलेगा नंबर 4 पर, 230 दिन बाद ‘टीम-रिटर्न्स’


भारतीय टीम में एक स्टार खिलाड़ी वापसी कर रहा है जो 230 दिन बाद वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेगा।  इस मुकाबले पर भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का फोकस है।

 रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम –

धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप  में अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।  ये मैच कल यानी 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम में एक खिलाड़ी वापसी कर रहा है जो 230 दिन बाद वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरेगा।

Read more: IND vs WI T20 : भारत से 7 साल बाद टी-20 सीरीज जीता वेस्टइंडीज,हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर  नंबर-4 पर खेलेगें –

28 साल के श्रेयस अय्यर  नंबर-4 पर खेल सकते हैं, जो कि बेहद अहम है। श्रेयस अय्यर से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और उन्होंने इस बैटिंग नंबर पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है। अभी तक अपने करियर में 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अय्यर करीब 6 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर थे। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में टी20 मैच खेला था। वनडे मैच की बात करें तो वह 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में आखिरी बार इस फॉर्मेट में खेले थे। श्रेयस अय्यर ने अभी तक इस फॉर्मेट में 2 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 42 मैचों में कुल 1631 रन बना चुके हैं। इसके अलावा टेस्ट में उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 666 रन जोड़े हैं, जिनमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में श्रेयस ने 49 मैचों में 7 अर्धशतक लगाते हुए 1043 रन बनाए हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button