खेल

अफगान टीम ने जाहिर की इच्छा, भारत में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की की मांग। BCCI से इजाजत की अपील: BCCI

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एसीबी भारत में फिर से अपने टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के संपर्क में है। अफगानिस्तान भारत में अपने टूर्नामेंट आयोजित करना चाहता था।

लखनऊ में मैच आयोजन की तैयारियों में रुकावट, बीसीसीआई अधिकारी ने बयान देने से किया इंकार : BCCI

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एसीबी भारत में फिर से अपने टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के संपर्क में  है। अफगानिस्तान भारत में अपने टूर्नामेंट आयोजित करना चाहता था।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत में खेलना है मैच –

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद जुलाई में बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट की सीरीज खेलनी है। अफगानिस्तान टीम लखनऊ में खेलना चाहती है। पहले भी सुरक्षा कारणों से अफगानिस्तान अपनी घरेलू सीरीज दूसरे देशों में आयोजित करता रहता है। आईसीसी से मान्यता मिलने के बाद उसने कई वर्षों तक भारत को अपना बेस बनाया और अंतरराष्ट्रीय टीम यहां अभ्यास करती थी और यहीं पर अपने अंतरराष्ट्रीय मैच भी आयोजित करना चाहती है।

read more : 19 दिसंबर को आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानें इन प्लेयर्स के बेस प्राइस क्या है : IPL 2024

बीसीसीआई के पदाधिकारी का बयान –

एसीबी अपने मैच लखनऊ में खेलना चाहता है क्योंकि वहां का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम काफी अच्छा है और वहां मैच आयोजित करने में लागत भी कम आती है। हालांकि आयोजन स्थल फाइनल करने से पहले जुलाई में होने वाली वर्षा को भी ध्यान में रखा जाएगा क्योंकि उस समय भारत में कई स्थानों पर बारिश का मौसम रहता है। जब इस बारे में बीसीसीआई के पदाधिकारी से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। हालांकि अफगानी टीम दक्षिण अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज के बाद भारत के विरुद्ध उसी की धरती में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसकी मेजबानी भारत करेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button