खेल

19 दिसंबर को आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानें इन प्लेयर्स के बेस प्राइस क्या है : IPL 2024

आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए दुबई में मंच सजकर तैयार हो चुकी है। इसके लिए बीसीसीआई ने आईपीएल के 17 वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 333 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।

आईपीएल ऑक्शन का आयोजन होगा दुबई के कोका कोला एरिना में, जानें  बीसीसीआई ने कितने खिलाड़ियों को किया लिस्ट मे शामिल : IPL 2024

आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए दुबई में मंच सजकर तैयार हो चुकी है। इसके लिए बीसीसीआई ने आईपीएल के 17 वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 333 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आईपीएल ऑक्शन का आयोजन को दुबई में –

आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो जाएगा। बीसीसीआई ने आईपीएल के 17 वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 333 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसके अलावा इस बार ऑक्शन में अधिकतम 77   खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। इनमें 214 भारतीय और 119 ओवरसीज के खिलाड़ी हो सकते है। इनमें से  2 प्लेयर एसोसिएट टीम के हैं। और 116 खिलाड़ी कैप्ड और 215 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इससे पहले 1166 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए खुद का नाम रजिस्टर्ड कराया था।

Read more:- किंग कोहली के जन्मदिन पर जानिए 5 बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं

बेस प्राइस 2 करोड़ है –

नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये का है। और इस ब्रेकेट में 23 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस  और ट्रेविस हेड शामिल हैं और दूसरा सबसे ज्यादा बेस प्राइस 1.5 करोड़ का है जिसमें 13 खिलाड़ियों के नाम शामिल हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों की नीलामी के सर्वोच्च बेस प्राइस वाले ब्रेकेट में भारत के 3 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं,जिनमे से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, उमेश यादव और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का इस लिस्ट में रखा गया है। और साथ ही इसमें स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश इंगलिश, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट भी इसी ब्रैकेट में हैं। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक क्रिस वोक्स, जेम्स विंस, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, डेविड विली और बेन डकेट ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो, रसी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएत्जी के अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में शामिल किए गए हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button