पॉलिटिक्स

Land For Job Scam: इस तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब जनता देगी- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Land For Job Scam: भाजपा के विरूद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई जारी रहेगी – लालू यादव

Highlights:

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पढ़ाया मानवता का पाठ
  • ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले पर पूर्व सीएम लालू यादव ने किया भावुक ट्वीट
  • जदयू अध्यक्ष लल्लन सिंह ने इस छापेमारी पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’

Land For Job Scam: कल ईडी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, बेटे तेजस्वी यादव सहित उनकी तीन बेटियों के आवास पर छापेमारी की थी। यह मामला तूल पकड़ता चला जा रहा है। ईडी ने यह छापेमारी लालू यादव पर लगे ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में किया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में पहले सीबीआई फिर उसके बाद ईडी के ऐंट्री को लेकर कांग्रेस भी कूद गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करके पीएम मोदी के ऊपर जमकर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर दो ट्वीट किया है। पहले ट्वीट के हवाले से खड़गे ने कहा कि “पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ED बैठा रखी है।” मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के वर्तमान हालात, उम्र और उनके परिवार को लेकर पीएम मोदी को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि, उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।

अपने दूसरे ट्वीट में भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की सरकार को तानाशाही बताते हुए खड़गे ने कहा कि, मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर देश का पैसा लेकर भागे हुए भगोड़ों का मोदी सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि, “जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियाँ कहाँ थी ? जब “परम मित्र” की संपत्ति आसमान छूती है तो जाँच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी !”

लल्लन सिंह ने भी ट्वीट कर लगाया आरोप

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर हो रही छापेमारी पर ट्वीट किया है। लल्लन सिंह ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई। लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया और माननीय लालू प्रसाद जी एवं उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया। अरे भाई…! साक्ष्य नहीं भी मिलता तो…

लल्लन सिंह का यह ट्वीट उस समय आया है जब उनके सहयोगी दल के राजद के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के परिवार जनों के घरों पर ईडी ने छापा मारा था। ऐसा बताया जाता है कि लल्लन सिंह की पहली शिकायत पर ही ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

Read more: Land For Job Scam: क्या बीजेपी रखना चाह रही है लालू यादव को राजनीति से दूर

पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने किया भावुक ट्वीट

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, बेटे तेजस्वी सहित तीन पुत्रियों के घर ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में कल ईडी ने छापेमारी की थी। ईडी की इस रेड से पर दुखी होकर लालू यादव ने एक भावुक ट्वीट करते हुए लिखा कि,”हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?

लालू यादव ने बीजेपी के साथ अपनी वैचारिक युद्ध को अनवरत जारी रखने को लेकर भी ट्वीट किया था। लालू यादव ने लिखा कि, “संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button