पॉलिटिक्स

श्रीलंका में हुआ बम ब्लास्ट, सुषमा स्वराज कर रही हैं मदद के लिए संपर्क 

ब्लास्ट में 200 से भी ज्यादा लोग घायल, 3 चर्चो में हमला


आज ईस्टर पर्व के दौरान श्रीलंका और कोलंबो के कई इलाको में अचानक बम ब्लास्ट हुए जिसके चलते 200 से भी ज्यादा लोगो के घायल होने की खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक यह ब्लास्ट श्रीलंका के तीन चर्चो में, दो होटल में और एक अन्य जगह पर हुआ. इस ब्लास्ट  में अब तक 49  लोगो की मौत हो चुकी है.

आपको बता दे कि यह धमाका आज सुबह 8.45 बजे हुआ है . वही घायल हुए कम से कम 200  लोगो को कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

चर्च में प्रे के दौरान हुआ ब्लास्ट

आज क्रिश्चियन का ईस्टर पर्व है जिसे मनाने के लिए लोग चर्च में एक जुट हुए थे सभी  प्रे  कर रहे थे  तभी अचानक  कोच्चीकेड चर्च में बम विस्फोट हुआ है. सिर्फ  कोच्चीकेड चर्च में ही नहीं बल्कि  बट्टिकलोबा, नैगोंबो और कोलंबो के चर्चों में और होटल शांगरी ला और किंग्सबरी सहित होटलों में भी धमाका हुआ है. इस बड़े धमाके  को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और लोगों से शांति बनाए रखने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

यहाँ भी पढ़े:बीजेपी से बड़ा सवाल -आखिर क्यों दी जा रही है साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से सीट ?

साथ ही भारत से भी विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज  भी संपर्क  में बनी हुई है।  अब तक इस बड़े धमाके  को लेकर पीएम मोदी की तरफ से ट्ववीट नहीं हुआ है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in 

Back to top button