पॉलिटिक्स

Jan Ashirwad Yatra : इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहीं उमा भारती, ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का नहीं मिला निमंत्रण

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पार्टी को 'जन आशीर्वाद यात्रा' का निमंत्रण नहीं मिला है, इससे वह नाराज हो गई हैं। उमा भारती ने कहा कि अब अगर निमंत्रण मिलता भी है, तब भी वे यात्रा में शामिल नहीं होंगी।

Jan Ashirwad Yatra: उमा भारती ने ट्वीट में लिखा, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दी नसीहत


मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां पहुंचने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, मगर इस यात्रा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती को आमंत्रण तक नहीं दिया गया है।
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। चुनावी सभाओं और रैलियां का दौर शुरू हो चुका है। साथ ही शुरू हो चुका है रूठने-मनाने का दौर। दरअसल, मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पार्टी को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का निमंत्रण नहीं मिला है, इससे वह नाराज हो गई हैं। उमा भारती ने कहा कि अब अगर निमंत्रण मिलता भी है, तब भी वे यात्रा में शामिल नहीं होंगी। हालांकि ये पहली बार नहीं हैं, जब उमा भारती पार्टी से खफा हुई हैं, इससे पहले भी ऐसे कई मौके आ चुके हैं जब उमा भारती की नाराजगी साफ तौर पर जाहिर हुई है।

उमा भारती ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दी नसीहत

मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां पहुंचने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, मगर इस यात्रा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती को आमंत्रण तक नहीं दिया गया है। इस बात से वह आहत हैं। उन्हें इस बात की आशंका है कि अगर भाजपा की सरकार फिर बन जाएगी तो शायद उन्हें कोई पूछेगा भी या नहीं। वहीं, पार्टी की यात्रा में नहीं बुलाए जाने की वजह से नाराजगी जाहिर कर चुकीं उमा भारती ने अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बीच में ना आने की नसीहत दी है।

उमा भारती ने ट्वीट में लिखा

उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है, ”रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभालिए।’

बीजेपी के सीनियर नेताओं पर सुरजेवाला ने कही ये बात

आपको बता दें कि बता दें कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भोपाल में हैं और 2 दिन से वह बीजेपी को जोरदार तरीके से घेर रहे हैं। उन्होंने उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर भी बयान दिया था। सुरजेवाला ने कहा था, ”भारतीय जनता पार्टी की आदत अपने सब नेताओं को अपमानित करने की रही है। मोदी और शिवराज सरकार ने लगातार अपने वरिष्ठ लोगों को दरकिनार किया है। प्रधानमंत्री जी ने अपने गुरू लालकृष्ण आडवाणी को बर्फ में दबा दिया। जिन्होंने मुरली मनोहर जोशी को रिटायर्ड कर दिया।”

सिंधिया के सवाल पर क्या बोलीं उमा भारती?

सिंधिया को लेकर उमा भारती ने कहा कि मैंने दूसरे दिन से यह बात बोली है। मैंने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आए, उनकी वजह से हमारी सरकार बनी। ज्योतिरादित्य के आने से मुझे बहुत खुशी हुई है। मैं तो सोचती थी कि कांग्रेस में क्यों थे? मुझे दुख होता था लेकिन हां ये तो ध्यान रखना पड़ता है कि वह मंत्री थे इसलिए मंच पर मौजूद थे। यह ध्यान रखना पड़ेगा कि वह 22 विधायक लाये थे, लेकिन 2003 में मैं 173 लाई थी। मुझे पार्टी से निकाल दिया, 2008 में सीटें काम हो गईं। मैं वापस लौटी तो 165 पर आ गई। जो व्यक्ति आप की सीटों का इजाफा करने में इतनी बड़ी हैसियत रखता हो, उसको आपने जूठे मुंह भी नहीं बोला वह ठीक नहीं है
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button