पॉलिटिक्स

Maharastra Politics: अजित पवार के सामने कई चुनौतियां, पावर शेयरिंग को लेकर विधायकों के बीच हुई बातचीत

अजित पवार समेत 9 मंत्रियों को शपथ लिए दो दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। ये भी कहा जा रहा है कि अजित पवार को वित्त मंत्रालय भी चाहिए पर वित्त मंत्रालय तो अभी देवेंद्र फडणवीस के पास है।

Maharastra Politics: NCP से बगावत के बाद आसान नहीं अजीत पवार के रास्ते, जानिए क्या होगी मुश्किलें

Maharastra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में अजित पवार की बगावत के बाद उनकी राह आसान नहीं होगी। उनके सामने अभी कई चुनौतियां हैं। एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल होकर एनसीपी (NCP) से बंटवारा कर लिया। जिसके कारण 24 साल पहले शरद पवार द्वारा बनाई गई पार्टी संकट में पड़ गई है। इस बीच शरद पवार ने एक्शन लेते हुए सोमवार को शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर कर दिया है।

अजित पवार के सामने कई चुनौतियां

अजित पवार समेत 9 मंत्रियों को शपथ लिए दो दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। ये भी कहा जा रहा है कि अजित पवार को वित्त मंत्रालय भी चाहिए पर वित्त मंत्रालय तो अभी देवेंद्र फडणवीस के पास है। ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब फडणवीस वित्त मंत्रालय का भी त्याग करेंगे?

अजित पवार का विरोध क्यों?

जब अजित पवार महाविकास अघाड़ी सरकार में वित्त मंत्री थे। उस वक्त एकनाथ शिंदे गुट ने आरोप लगाया था कि अजित पवार ने उनके विधायकों फंड नहीं दिया। शिंदे गुट के विधायकों ने यह भी कहा था कि वे सिर्फ इसलिए शिवसेना नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें फंड नहीं मिल रहा है। एनसीपी के साथ उन्हें सत्ता में नहीं रहना है। यह भी एक वजह बताई थी। बहरहाल सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट ने अजित पवार को वित्त मंत्री का पद देने का विरोध किया ताकि दोबारा उनके साथ फंड मिलने की दिक्कत न आए।

Read more: Maharashtra Politics news: शरद पवार का कराड़ में किया शक्ति प्रदर्शन,महाराष्ट्र की राजनीति में होगा उलटफेर

पावर शेयरिंग को लेकर विधायकों के बीच हुई बातचीत

शरद पवार से बगावत करने वाले NCP विधायकों से मिलकर अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे और ये भी बताया जा रहा है कि अजित पवार के घर पर पवार शेयरिंग को लेकर विधायकों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और नई टीम का ऐलान किया। अजित पवार ने सुनील तटकरे को महाराष्ट्र एनसीपी का अध्यक्ष बनाया है।

Read more: PM Modi to attend SCO meeting: वर्चुअल शिखर सम्मेलन आज,बैठक में पुतिन और चिनफिंग भी होंगे शामिल

सुप्रिया सुले ने दोनों के खिलाफ लिखी चिट्‌ठी

शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने दोनों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए चिट्‌ठी लिखी थी। इस ऐलान के तुरंत बाद ही अजित पवार ने भी एक नई टीम बना ली। उन्होंने सांसद सुनील तटकरे को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बना दिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button