कोलकत्ता पहुंचे पाकिस्तानी गायक गुलाम अली
पाकिस्तानी मशहूर गजल और गायक गुलाम अली, मंगलवार को होने वाले एक कार्यक्रम में अपने हुनर की झलक दिखाने के लिए कोलकाता पहुंचे। नेताजी इंडोर स्टेडियम में शाम को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी।
मदरसा शिक्षा विभाग ने इसका कार्यक्रम को आयोजन किया है, जिसकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहेंगी।
अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के अध्यक्ष एवं तणमूल सांसद सुल्तान अहमद ने कहा, यहां उनकी मेजबानी कर उन्हें बहुत खुश हैं।
आपको बता दें, इस कार्यक्रम के लिए कोई टिकटों का इंतजाम नहीं किया गया, सिर्फ निमंत्रण पर आधारित प्रवेश किया जा सकेगा।
तो आज गजलों की महफिल बंधेगी कोलकत्ता में…