हॉट टॉपिक्स

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने दिखाए तेवर, 38 तक पहुंचा पारा, जानिए किन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। यही नहीं इस हफ्ते अधिकतम पारा 40 डिग्री भी पहुंचने के आसार हैं। हालांकि, अभी दिल्ली में लू चलने के आसार नहीं है।

Weather Update: अगले कुछ दिन में इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

जैसे-जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ रहा है गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। देश की राजधानी दिल्ली हो या एनसीआर के इलाके, पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। यही नहीं इस हफ्ते अधिकतम पारा 40 डिग्री भी पहुंचने के आसार हैं। हालांकि, अभी दिल्ली में लू चलने के आसार नहीं है। ऐसी उम्मीद है कि 13 और 14 अप्रैल को कुछ इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 12 अप्रैल की शाम से पश्चिम विक्षोभ असर अधिक होगा।

बिहार में अभी गर्मी से राहत

बिहार के मौसम की बात करें तो दिन में धूप निकलने के बावजूद भीषण गर्मी व लू के प्रकोप से लोगों को अभी राहत है। वहीं, अगले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की वर्षा से गर्मी व लू पर विराम लगा रहेगा। 15 अप्रैल के बाद फिर प्रदेश के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, तेलांगना और छत्तीसगढ़ में 10 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, सिक्किम, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा, 13 से लेकर 16 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

Read More:- India Weather Update: इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, 6 राज्यों में लू के थपेड़े कर देंगे जीना मुश्किल, मौसम के बदलते मिजाज को लेकर IMD का अलर्ट जारी

यूपी में भी बदल सकता है मौसम

उत्तर प्रदेश की बात करें तो अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। आईएमडी ने हल्की से तेज बारिश और तेज अंधड़ का अनुमान लगाया गया है। 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गरज और बिजली के साथ काफी व्यापक वर्षा हो सकती है।

भारत में मानसून इस बार भी रहेगा सामान्य

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि भारत में 2024 का मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है, जो देश के कृषि क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। कृषि क्षेत्र पिछले साल अनियमित मानसून से प्रभावित हुआ था। स्काईमेट के अनुसार, जून से सितंबर तक चार महीने के लिए मानसूनी बारिश लंबी अवधि में होने के आसार हैं। इसका औसत 868.6 मिमी का 102 फीसदी होने की उम्मीद है। एजेंसी ने कहा कि उसे देश के दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ‘पर्याप्त अच्छी बारिश’ की उम्मीद है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान की बात करें तो अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। आईएमडी ने हल्की बारिश और तेज अंधड़ का अनुमान लगाया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस समय राज्य के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 2-3 डिग्री ऊपर) दर्ज किए जा रहे। अगले 2-3 दिन कोटा, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघ गर्जन, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में भी 10-11 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button