पॉलिटिक्स

हरकतों से बाज़  नहीं आएगा पकिस्तान , भारतीयों को इफ्तार पार्टी से निकला

पाकिस्तान की नफरत नहीं होगी कम,इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानियों ने  भारतीयों को धमकाया


पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन की इफ्तार पार्टी रखी गयी थी. जहाँ पाकिस्तानी अधिकारीयों ने भारतीयों से बदसलूकी कर अपनी नीच सोच का परिचय दिया. इफ्तार करने पहुंचे लोगो को पहले तो धमकी भरे फ़ोन किये गए. और फिर बाद में पाकिस्तानी एजेंसियों ने होटल के बाहर घेराबंदी करना शुरू कर दी. जिसके बाद सभी भारतीयों को वह से तुरंत रवाना किया गया.

क्या थे वो धमकी भरे फ़ोन

इफ्तार में शामिल होने वाले सभी भारतीय हाई कमीशन के लोगो को पहले तो धमकी भरे फ़ोन आये ,जिसमे धमकी मिली की अगर वो इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो परिणाम ठीक नहीं होंगे.और व्यक्ति को गंभीर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.

यहाँ भी पढ़े: शपथ समारोह में न्योता न मिलने से झुंझलाया पकिस्तान

AJAY BISARIYA

दोनों देशो के रिश्तो में पड़ेगा फ़र्क़

इस  पूरे मामले को  देखते हुए पाकिस्तान के भारतीय हाई कमिश्नर अजय बिसरिया ने कहा की ‘ हम हर उस मेहमान से माफ़ी मांगते हैं जिसे शनिवार को इफ्तार पार्टी से जबरदस्ती निकाला गया है ‘.बिसारिया ने कहा, उन्होंने न सिर्फ बुनियादी राजनयिक आचरण और सभ्य व्यवहार का उल्लंघन किया बल्कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध भी खराब किए. सूत्रों के मुताबिक, दरवाजों को बंद कर दिया गया और मेहमानों से कहा गया कि इफ्तार पार्टी रद्द कर दी गई है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button