पॉलिटिक्स

दिल्ली की 21 सीटों पर दोबारा हो सकता हैं चुनाव

दिल्ली की आप सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। आप के 21 विधायकों की सीट खतरे में आ गई है।

खबरें की मानें तो राष्ट्रपति ने आप को एक बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली सरकार के उस बिल को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है जिसमें आप के 21 विधायकों के संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से अलग रखने का प्रस्ताव था।

राष्ट्रपति के साइन नहीं करने से 21 विधायकों की सदस्यता पर सवाल खड़ा कर दिया है। विधायकों की सदस्यता रद्द की जा सकती है। जिसके बाद दिल्ली में दोबारा चुनाव कराए जा सकते हैँ।

इस घटना के बाद आप की एक आपात बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रपति के साइन न मिलने के कारण केंद्र सरकार को माना जा रहा है।

Arvind-Kejriwal

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मोदी जी लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते है। डरते है तो सिर्फ आम आदमी पार्टी से’।

किसी MLA को एक पैसा नहीं दिया, कोई बंगला कुछ नहीं दिया। सब MLA फ्री में काम कर रहे थे। मोदी जी कहते है- सब घर बैठो, कोई काम नहीं करेगा।

एक विधायक को बिजली पर लगा रखा था, एक को पानी पर, एक को अस्पताल, एक को स्कूल बिजली पर लगा रखा था, मोदी जी कहते है- न काम करूंगा न करूंगा दूंगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button