ऑड इवन फॉर्मूला- सीएनजी कारों पर जरूरी है यह आईजीएल का स्टीकर
ऑड इवन फॉर्मूला- सीएनजी कारों पर जरूरी है यह आईजीएल का स्टीकर
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ऑड इवन फॉर्मूला- सीएनजी 1 जनवरी से लागू करेगी। इस नियम में सीएनजी वाली कारों को छूट दी गई है, लेकिन सिर्फ उन्हीं कारों को जिनकी विंड स्क्रीन पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी “आईजीएल” का स्टीकर लगा होगा।
यह स्टीकर आज से दिल्ली के सभी सीएनजी स्टेशन पर मिलेगा। ये स्टीकर उन्ही कार मालिकों को दिया जाएगा जिनके रजिस्ट्रेशन साटिर्फिकेट पर सीएनजी लिखा होगा। इस स्टीकर के होलोग्राम पर एक छुपी जानकारी भी होगी जिसे अधिकारी एक डिवाइस के जरिए ही पढ़ सकते हैं।
वहीं, दिल्ली सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है कि यदि कोई इन सीएनजी जाली स्टीकरों के साथ पकड़ा गया तो उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस चलाया जाएगा और भारी जुर्माना भी भरना पडेगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.com