मुंबई

Mumbai Airport Accident: भारी बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ भीषण हादसा, दो टुकड़ों में बटा विमान

मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान 14 सितंबर को एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान रनवे से फिसल गया।

Mumbai Airport Accident: लैंडिंग के समय रनवे-27 पर फिसला विमान, विशाखापट्टनम से उड़ान भरी थी


मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार 14 सितंबर को एक चार्टर्ड प्लेन लैंडिंग के दौरान शाम 5 बजकर 8 मिनट पर रनवे पर फिसलकर क्रैश हो गया। एक्सीडेंट के साथ ही प्लेन दो हिस्सों में टूट गया और उसमें आग लग गई। प्लेन में 6 पैसेंजर और 2 क्रू मेंबर सवार थे। ये सभी घायल हुए हैं।
Mumbai Airport Accident: मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान 14 सितंबर को एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान रनवे से फिसल गया। इस विमान में कुल आठ लोग सवार थे जिनमें छह यात्री और दो क्रू मेंबर शामिल हैं। बीएमसी ने कहा कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है। डीजीसीए ने बताया कि वीएसआर वेंचर्स का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापट्टनम से मुंबई आ रहा था। मुंबई हवाई अड्डे के रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया।

लैंडिंग के समय फिसला एयरकॉफ्ट

समाचार एजेंसी ने डीजीसीए के हवाले से बताया कि विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले VSR वेंचर्स लियरजेट 45 एयरकॉफ्ट वीटी-डीबीएल मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे 27 पर लैंडिंग के समय फिसल गया। विमान में छह यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे।

विमान में सवार थे ये लोग

इस विमान में कैप्टन सुनील, कैप्टन नील, ध्रुव कोटक, लार्स सोरेनसेन (डेनमार्क), केके कृष्ण दास, आकर्ष शेठी, अरूल साली और कामाक्षी (महिला) सवार थे। डीजीसीए ने बताया कि घटना के वक्त भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता 700 मीटर थी। इस विमान के रनवे से फिसलने के बाद दो टुकड़े हो गए और इसमें आग भी लग गई थी। जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया।

विमान डायवर्ट

एयरकॉफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रनवे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था। हालांकि, बाद में रनवे को खोल दिया गया। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, विस्तारा की दो और अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया, जबकि एयर इंडिया के विमान को अहमदाबाद की ओर भेजा गया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button