मनोरंजन

Mahamrityunjay : महामृत्युंजय एक लघु फिल्म है,जो बहन -भाई के एक अनोखे रिश्ते को दर्शाती है

यह एक लघु फिल्म है,जो बहन -भाई के अनमोल रिश्ते पर बनी है। सचिन गुप्ता इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक भी है।

Mahamrityunjay :  महामृत्युंजय फिल्म ओटीटी पर अक्टूबर मे रिलीज की जाएगी  


सचिन गुप्ता इस फिल्म के लेखक और निर्माता है। यह एक लघु फिल्म है,जो बहन -भाई के अनमोल रिश्ते पर बनी है।

फिल्म की कहानी –

यह फिल्म में एक शिव भक्त लड़की शिव्या की कहानी है। शिव्या एक शास्त्रीय नर्तकी है शिव्या एक बहुत बड़े शो में भाग लेने वाली होती है। जिसकी तैयारी करते वक्त उसका एक्सीडेंट हो जाता है,और वह कोमा में चली जाती है। यही से फिल्म की कहानी शुरू होती है। शिव्या को अपने शिव भगवान पर भरोसा होता है, कि वह एक दिन ठीक हो जाएगी। इसमे शिव्या के दोनो भाई उसे संपोट करते है, हालांकि एक भाई का सपोर्ट उतना नहीं है, पर एक भाई उसका पूरा सपोर्ट करता है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि बहन -भाई का रिश्ता कितना मजबूत होता है। इस फिल्म में शिव्या का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम विद्या मालवदे है। यह फिल्म 15 मिनट की है। यह फिल्म 24 अक्टूबर के आस -पास ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में एक गाना भी है। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में की गई है।

Read more: Ranna Ch Dhanna: इस दिन रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘रन्ना च धन्ना’ , फैंस कर रहें बेसब्री से इंतजार

फिल्म के कलाकार –

सचिन गुप्ता इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक भी है। इस फिल्म के लीड रोल में विद्या मालवदे ने किया है। दोनो भाई का रोल करने वाले एक्टर का नाम हिमांशु गोयल और अभिषेक चव्हाण है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button