मुंबई

Best Way To Find Girlfriend: X पर वायरल हो रहा गर्लफ्रेंड ढूंढने का नया तरीका, लड़के ने टी-शर्ट पर किया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

Best Way To Find Girlfriend: 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में एड शीरन के म्यूज़िक Concert में भीड़ में एक ऐसा शख्स देखा गया है जिसकी टी-शर्ट काफी यूनीक थी।

Best Way To Find Girlfriend: गर्लफ्रेंड चाहिए क्या? मुंबई में एड शीरन के म्यूजिकल कॉन्सर्ट में लड़के ने लूटी वाहवाही

परफेक्ट पार्टनर की तलाश करना कोई आसान काम नहीं है। कई बार काफी कोशिश करने के बाद लोग परफेक्ट पार्टनर की खोज नहीं कर पाते हैं। हालांकि सिंगल लोगों की मदद करने के लिए कई ऐप्स मौजूद हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो डेटिंग ऐप्स या किसी ऐसे प्लैटफॉर्म को यूज़ नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। दरअसल 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में एड शीरन के म्यूज़िक Concert में भीड़ में एक ऐसा शख्स देखा गया है जिसकी टी-शर्ट काफी यूनीक थी।

उस लड़के के टी-शर्ट पर एक QR कोड प्रिंटेड था। जिसके साथ एक मैसज भी लिखा था। मैसेज था, ‘For Single People Only’ यानी सिर्फ सिंगल लोगों के लिए। X यूज़र श्वेता कुकरेजा और नेहा ने क्यूआर कोड के पीछे के रहस्य का खुलासा करते हुए आदमी की टी-शर्ट की तस्वीरें और एक वीडियो शेयर की है।

Read More:- Richa Gangopadhyay Birthday: कोस्टार सुंदर रामू पर लगाया था शोषण का आरोप, Miss India USA बन चुकी हैं ऋचा

QR कोड स्कैन करने पर खुल जाती टिंडर प्रोफाइल

पता चला कि ये शख्स 22 साल का हार्दिक नाम का युवक है और क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आप सीधे उसकी टिंडर प्रोफाइल पर पहुंच जाते हैं। लोगों का कहना है कि डिजिटल फ्लर्ट एक क्रिएटिव तरीका है। पोस्ट करने के थोड़ी ही देर बाद ये काफी तेजी से वायरल हो गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join

लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट

कमेंट में हार्दिक की अपनी डेटिंग प्रोफाइल को प्रमोट करने के आविष्कारी तरीके के बारे में चर्चा शुरू हो गई। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये पार्टनर की तलाश के लिए किसी कॉन्सर्ट का फायदा उठाने का बेहद शानदार तरीका है। कुछ ने ये भी लिखा है कि क्रिएटिविटी के लिए इस लड़के को फुल मार्क्स मिलने चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button