मुंबई

Maharashtra SSC Exam 2024: परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान, वरना एग्जाम सेंटर से होना पड़ेगा बाहर

Maharashtra SSC Exam 2024: परीक्षा के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। जिसका पालन करना आप सभी को जरूरी है।

Maharashtra SSC Exam 2024: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में इन गाइडलाइंस को करें फॉलो

महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन Maharashtra SSC Exam 2024 शुरू कर रहा है। MBSHSE एसएससी परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली के कुछ पेपरों की परीक्षा दो शिफ्टों मतलब सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा की पहली पाली में प्रथम भाषा- मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, सिंधी, बंगाली और पंजाबी के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दूसरी या तीसरी भाषा- जर्मन, फ्रेंच की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Read More:- Hindi News Today: 18 महीने बाद मंच पर एक साथ दिखेंगे मोदी-नीतीश, गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

26 मार्च को समाप्त होगी परीक्षा

महाराष्ट्र SSC कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 मार्च को शिफ्ट 1 में सोशल साइंस के दूसरे पेपर के साथ समाप्त हो जाएगी। परीक्षा के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। जिसका पालन करना आप सभी को जरूरी है। वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए हम आपको कुछ नियमों के बारे में बतातें हैं-

We’re now on WhatsApp. Click to join

Maharashtra Board SSC Exam 2024 के लिए जरूरी गाइडलाइंस

  • वे सभी छात्र जो महाराष्ट्र बोर्ड SSC परीक्षा 2024 के लिए शामिल हो रहे हैं, वे एग्जाम सेंटर जाने से पहले गाइडलाइंस देख सकते हैं।
  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले या अपने एडमिट कार्ड में बताए गए समय पर एग्जाम सेंटर पर पहुंचें। बिना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट के किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
  • परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा, जिस पर नाम, फोटो, हस्ताक्षर और अन्य विवरण दर्ज होनी चाहिए।
  • छात्रों को परीक्षा हॉल में पेन, पेंसिल ले जाने की अनुमति है।
  • एग्जाम सेंटर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ईयरफोन, डिजिटल कैलकुलेटर आदि की अनुमति नहीं है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button