Winter Weekends : विंटर वेकेशन यह जगहें है बेस्ट

यह है 4 बेस्ट हिल्ल स्टेशनस जहाँ जा सकते है आप विंटर वेकेशन के लिए
सर्दी तो दिन पर दिन बढ़ती रहेंगी और ऐसे में वेकेशनस पर जाने का मज़ा ही अलग है. अगर आप अपने परिवार के साथ विंटर वेकेशन सच में एन्जॉय करना चाहते है तो आप इस बार विंटर वेकेशन के लिए इन हिल्ल स्टेशन पर जा सकते है. यहाँ आप अपनी छुट्टियाँ मजे से बिता सकते है।
जाने इन 4 बेस्ट हिल्ल स्टेशन के बारे में जहाँ आप जा सकते है विंटर वेकेशन के लिए:
1. कसोल
कसोल दिल्ली से 519 किलोमीटर दूर है, लेकिन यहाँ आप विंटर वेकेशन के लिए जा सकते है. यहाँ आप ट्रैकिंग भी कर सकते है. साथ ही यहाँ आपको सुन्दर और बड़े हिल्ल माउंटेन्स भी देखने को मिलेंगे।
2 . शिमला
शिमला भी बहुत ही खूबसूरत जगह है जहाँ की हिल्स से लेकर स्नोफॉल के लिए यह जगह बहुत ही मशहूर है. आप अपने परिवार के साथ यहाँ भी वेकेशन के लिए जा सकते है.
और पढ़ें: अगर आप भी हैं खस्ता ठेकुआ के दीवाने, तो इन तीन तरीकों से बना सकती हैं खस्ता ठेकुआ
3. चोपटा
चोपटा के बारे में बहुत कम लोग जानते है लेकिन यह जगह भी बेहद खूबसूरत है. साथ ही यह जगह केदारनाथ के पास स्थित है यहाँ आप को बड़े-बड़े हिल्स स्टेशन देखने को मिलेंगे। सबसे ख़ास बात यहाँ नंदा देवी का मंदिर भी है जो की बहुत फेमस मंदिर है
4. छैल
चैल यह जगह है हिमाचल प्रदेश में खूबसूरती ही लोगो को अपनी तरफ खींचता है यहाँ भी आप वकेशंस के लिए जा सकते है. यह शिमला से 14 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है.
तो यह है दिल्ली की बेस्ट चार हिल्ल स्टेशन प्लेस जहाँ आप अपने परिवार के साथ विंटर वेकेशन एन्जॉय कर सकते है.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






