लाइफस्टाइल

Thinning hair : पतले बालों से पाना चाहते है छुटकारा, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

आपके बाल रूखे, बेजान और पतले हो गए हैं, तो आप इन नुस्खों को अपनाकर आप भी घने, सुंदर और मुलायम बाल पा सकते है।

Thinning hair : बालों को घना और खूबसूरत बनाने के ये 5 घरेलू नुस्खे, जानें हेयर एक्सपर्ट की क्या है राय  


हमारे गिरते बालों की वजह केमिकल्स और पेस्ट्री साइट्स हैं, जिनका लगातार हमारी लाइफ में दखल बढ़ रहा है। ऐसे में देसी नुस्खे ही हमें इनके बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं। बालों का लगातार पतला होना और वॉल्यूम खोते जाना अब एक आम समस्या बन गई है। ऐसे में देसी नुस्खे ही हमें इनके बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं तो आइये जानते है कि यहां बालों को सुंदर बनाने के लिए आसान तरीका सही मात्रा में प्रयोग –

सादा दही और शहद का उपयोग –

आपके बाल रूखे, बेजान और पतले हो गए हैं, तो आप अपने बालों की लंबाई के अनुसार के हिसाब से कटोरी में दही लें। फिर  सादा दही में एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाकर इस  मिश्रण को बालों में लगाएं। फिर 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह शैंपू कर लें। यह एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जिसका असर आपको पहली ही बार में ही नजर आने लगेगा।

Read more: Home Remedies For Hair fall : झड़ते बालों से दिखने लगे हैं उम्र में बड़े, ये 5 तरीके अपने दिनचर्या में करें शामिल

मेथी दाना का पेस्ट –

मेथी दाना में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है। जो कि बालों की सेहत के लिए प्रोटीन सबसे जरूरी पदार्थ होता है। साथ ही मेथी में निकोटिनिक एसिड कंटेंट होता है, जो बालों की जड़ों में डैंड्रफ नहीं होने देता और हेयर फॉल को होने से भी रोकता है। बालों में मेथी दाना लगाने के लिए आप दो चम्मच मेथी दाना रात को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को 30 मिनट के लिए बालों में लगा लें। इसके बाद शैंपू कर लें। सप्ताह में 3 बार ऐसा जरूर करें। आपके बाल जल्द घने और शाइनी हो जाएंगे।

मेहंदी का प्रयोग –

हाथों पर रचाई जाने वाली हिना सदियों से बालों की देखभाल और रंगत बनाए रखने का भी एक सफल आसान तरीका  है। हिना से बालों की सिर्फ कंडीशनिंग नहीं होती है बल्कि यह बालों को घना बनाने  में भी मददगार साबित होती  है। क्योंकि यह बालों को मोटा करती है और उन्हें वॉल्यूम कर देती है।

प्याज का रस –

प्याज का रस बालों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है। आप सप्ताह में दो से तीन बार अपने बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं। इसमें मौजूद डायट्री सल्फर नए बाल उगाने और उगे हुए बालों को पोषण देने का काम करता है, जिससे बाल घने और सेहतमंद नजर आते हैं।

Read more: Curly Hair Care : घुंघराले बाल खो रहे हैं अपना आकर्षण, इन 5 तरीकों से करें देखभाल बाल रहेंगे स्मूथ-मॉइस्चराइज्ड

एलोवेरा जेल –

एलोवेरा जेल जितना अच्छा मॉइस्चराइजर हमारी स्किन के लिए है उतना ही अच्छा मास्क हमारे बालों के लिए भी होता है। यह बालों की कंडीशनिंग करता है। हेयर डैमेज को कंट्रोल करने के साथ ही यह पहले से बालों में हो चुके डैमेज को रिपेयर भी करता है। सिल्की, स्मूथ और घने बालों के लिए आप सप्ताह में 2 बार अपने बालों पर आधा-आधा घंटे के लिए यह जेल जरूर लगाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button