लाइफस्टाइल

अगर आप भी हैं खस्ता ठेकुआ के दीवाने, तो इन तीन तरीकों से बना सकती हैं खस्ता ठेकुआ

खस्ता ठेकुआ बनाने की तीन विधि


बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ठेकुआ काफी मशहूर है. यहाँ तीज त्योहारों में ठेकुआ बनाया जाता है. बिहार और उत्तर प्रदेश में खास कर छठ के त्योहार पर ठेकुआ का खास प्रचलन है. लेकिन जिन लोगों को ठेकुआ बेहद पसंद होता है वो कभी भी इसे खाने को तैयार हो जाते हैं. लोगों को छठ पूजा का इंतजार ठेकुआ के कारण भी होता है. क्योंकि छठ में प्रसाद के रूप में ठेकुआ को शामिल किया जाता है. शायद आपने देखा होगा कि कुछ लोग प्रसाद के लिए सिर्फ गुड़ में बना ठेकुआ ही चढ़ाना पसंद करते हैं. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि चीनी की तुलना में गुड़ ज्यादा शुद्ध होता है। इसलिए बहुत सारे लोग छठ पूजा में सिर्फ गुड़ में बना ठेकुआ ही चढ़ाना पसंद करते हैं. तो चलिए आज हम आपको तीन तरीकों से ठेकुआ बनाने की विधि बताएंगे.

आटे का ठेकुआ: बिहार और उत्तर प्रदेश में मशहूर ठेकुआ, जो लोगों को अक्सर छठ पूजा के समय पर ही खाने को मिलता है. छठ पूजा में ज्यादातर लोग गेंहू के आटे का ही ठेकुआ बनाते हैं.  इसे बनाने की लिए हमें कई तरह की चीजों की आवश्यकता होती है, जो हमारे घरों में आसानी से उपलब्ध होती हैं.

सामग्री: 100 ग्राम गेंहू का आटा, देसी घी, रिफाइंड तेल, पानी, चीनी स्वादनुसार, इलायची, ग्रेटेड नारियल, ड्राई फ्रूट्स, सौंफ आदि।

विधि: टेस्टी और स्वादिष्ट ठेकुआ बनाने के लिए सबसे पहले आपको 3 कप पानी उबालना होगा. इसके बाद इस पानी में चीनी डालकर चाश्नी तैयार करनी होगी. चाश्नी तैयार होने के बाद इसमें घी डालें और इसे धीरे-धीरे चलाये. जब यह पूरी तरह मिक्स हो जाए हो इससे एक बर्तन में रख ले. अब एक दूसरे बर्तन में आटे के साथ नारियल, सौंफ, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डाल दें. इसके बाद इसमें चाश्नी डालकर इसे अच्छी तरह गूंथें. लेकिन आटा सॉफ्ट नहीं होना चाहिए, थोड़ा कठोर गूंथें. आटा गूथें जाने के बाद अब इसकी छोटी-छोटी लोइ बना लें. और उसके बाद सांचे पर रख कर इस पर डिजाइन बनाये और उसके बाद गर्म तेज में ताल लें. इसी तरह आप ठेकुआ बना सकती हैं.

और पढ़ें: त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है  इलायची का तेल, अगर मार्किट का नहीं आता पसंद, तो ऐसे बनाये घर पर

मैदे के ठेकुआ: मैदे का ठेकुआ भी बिल्कुल आटे की तरह ही बनता है. इसमें सिर्फ आटे की जगह मैदा और सूजी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे आप सिर्फ़ आधे घंटे के अंदर बना सकती हैं.

सामग्री: 200 ग्राम मैदा, 50 ग्राम सूजी, चीनी स्वादनुसार, ग्रेटेड नारियल, रिफाइल तेल, घी, सौंफ, ड्राई फ्रूट्स।

विधि: मैदे का ठेकुआ भी बिल्कुल आटे की तरह ही बनता है. इससे बनाने के लिए भी आपको 3 कप पानी उबालना होगा. इसके बाद इस पानी में चीनी डालकर चाश्नी तैयार करनी होगी. चाश्नी तैयार होने के बाद इसमें  मैदे में सूजी, घी, और अन्य सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। जब यह पूरी तरह मिक्स हो जाए हो इससे एक बर्तन में रख ले। अब एक दूसरे बर्तन में मेदा के साथ नारियल, सौंफ, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डाल दें. इसके बाद इसमें चाश्नी डालकर इसे अच्छी तरह गूंथे.  लेकिन मैदा सॉफ्ट नहीं होना चाहिए, थोड़ा कठोर गूंथे. मैदा गूथे जाने के बाद अब इसकी छोटी-छोटी लोइ बना लें और उसके बाद सांचे पर रख कर इस पर डिजाइन बनाये और उसके बाद गर्म तेज में तल ले. इसी तरह आप ठेकुआ बना सकती हैं।

आटे और चोकर से बनाएं खस्ता ठेकुआ: अगर आपको हेल्दी ठेकुआ खाने का मन हो तो आप आटे और चोकर से भी खस्ता ठेकुआ बना सकते है.यह खाने में स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि हेल्दी भी होता है. साथ ही साथ आप इसे कुछ समय तक स्टोर भी कर सकती हैं.

समाग्री: आटा, चोकर, सूजी, खजूर का गुड़, घी, रिफाइन ऑयल, गुड़, ड्राई फ्रूट्स, सौंफ, दूध।

विधि: आटे और चोकर से खस्ता ठेकुआ बनाने के लिए सबसे पहले आटा, सूजी और चोकर को अच्छी से मिक्स कर लें. आटा गूंथने से पहले चाश्नी बना कर तैयार कर लें और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. अब आटा, सूजी, चोकर, ड्राई फ्रूट्स, गुड़ का दरदरा और खजूर का गुड़ डालें और इसे अच्छी तरह मिला लें. उसके बाद इसे चाश्नी, दूध और घी की मदद से गूंथें.  जब आटा गूंथ जाए तो लोई बनाकर सांचे से डिजाइन बना लें. उसके बाद गर्म तेज में ताल ले।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button